Trending News

March 14, 2025 7:42 PM

महाकुंभ 2025: नया ट्रैफिक प्लान लागू, माघ पूर्णिमा स्नान पर कड़े नियम

**महाकुंभ 2025: नया ट्रैफिक प्लान लागू, माघ पूर्णिमा स्नान पर सख्त नियम | 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री**

13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 10 फरवरी रात 8 बजे से 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के वाहनों और आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।

महाकुंभ में अब तक 44.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

आज महाकुंभ का 30वां दिन है। सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक यह संख्या 44.74 करोड़ के पार जा चुकी है। आगामी 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के सख्त इंतजाम किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश: जाम न लगे, नियमों का पालन हो

सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की समीक्षा बैठक कर यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—
महाकुंभ में किसी भी हाल में जाम नहीं लगना चाहिए।
शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को पार्किंग से मेले तक पहुंचने में दिक्कत न हो।
स्टेशनों और बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं।
मेला स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त बसें चलाई जाएं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

52 नए अफसरों की तैनाती, STF चीफ अमिताभ यश को विशेष जिम्मेदारी

महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए STF प्रमुख अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया52 नए IAS, IPS और PCS अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी अधिकारियों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।

माघ पूर्णिमा स्नान: संगम पहुंचने के लिए नए मार्ग तय

श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा देने के लिए प्रशासन ने अलग-अलग पैदल मार्गों की व्यवस्था की है—

संगम जाने का मार्ग:

  • श्रद्धालु GT जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे।
  • काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम पहुंचेंगे।

संगम से वापसी का मार्ग:

  • अक्षयवट मार्ग से होते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग से वापसी होगी।
  • श्रद्धालु त्रिवेणी मार्ग से होकर लौट सकेंगे।

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की विशेष तैयारी

🔹 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
🔹 पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन किया जा रहा है, जिससे अव्यवस्था न हो।
🔹 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा को पुख्ता किया गया है।
🔹 CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

महाकुंभ 2025: भक्तों के लिए सरकार का संकल्प

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो, यही सरकार की जिम्मेदारी है।”

महाकुंभ 2025 से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें! 🚩


Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram