रफ लैंडिंग के दौरान विमान अनियंत्रित होकर रनवे से नीचे आया, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत बचाया पायलट
लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर धाना हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ ट्रेनी विमान
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले स्थित ढाना हवाई पट्टी पर बुधवार दोपहर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। चाइम्स एविएशन अकादमी का यह छोटा विमान जैसे ही रनवे पर उतरने वाला था, तभी पायलट का नियंत्रण छूट गया और एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से जोरदार तरीके से टकरा गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ।
विमान में दो पायलट प्रशिक्षु मौजूद थे। रफ लैंडिंग के बाद पास ही मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पायलटों को बाहर निकाला। दोनों को एम्बुलेंस से तत्काल हवाई पट्टी के मेडिकल रूम ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रनवे से हटकर जमीन पर आया विमान, हादसे के वक्त अधिकारी भी मौजूद
हादसे के समय हवाई पट्टी पर जिला प्रशासन के अधिकांश अधिकारी मौजूद थे, क्योंकि इसी दौरान एक अन्य सड़क दुर्घटना में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। एयर एम्बुलेंस के निकलने के कुछ ही देर बाद ट्रेनी विमान लैंडिंग के समय रनवे से नीचे आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेनी पायलट सामान्य प्रक्रिया के अनुसार विमान को उतार रहे थे, लेकिन रनवे के ठीक पहले एयरक्राफ्ट अचानक एक तरफ झुक गया और बुरी तरह से टकराकर नीचे आ गिरा। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते पायलटों को बाहर निकाल लिया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/17072021/17_07_2021-sagar_plane_crash_dhana_news_2021717_1898-761841.jpg)
एविएशन अकादमी ने बताया मामूली हादसा, स्थानीय लोगों ने जताई असहमति
एविएशन अकादमी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि यह एक मामूली तकनीकी समस्या के कारण हुआ हादसा है। लैंडिंग के दौरान नियंत्रण हल्का डगमगाने से विमान रनवे से बाहर आ गया। अकादमी का कहना है कि विमान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और पायलट भी सुरक्षित हैं।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान की नोज और कुछ हिस्सों में स्पष्ट नुकसान दिख रहा है और ट्रेनी पायलट को भी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार की आवश्यकता पड़ी।
ब्रेक न लगने के कारण विमान फिसला: प्रशासनिक अधिकारी
चाइम्स एविएशन अकादमी के प्रशासक राहुल शर्मा ने बताया कि ट्रेनी पायलट ने लैंडिंग के दौरान ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक सही तरीके से सक्रिय न होने के कारण विमान रनवे से फिसलकर जमीन पर चला गया। इस वजह से विमान का संतुलन बिगड़ा और उसकी नोज जमीन से टकरा गई। हादसे में एक पायलट को मामूली चोट आई है, जबकि दूसरा पूरी तरह सुरक्षित है। एयरक्राफ्ट के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचने की पुष्टि भी की गई।
लगातार हादसों के बीच प्रशासन अलर्ट
ध्यान देने योग्य है कि इसी हवाई पट्टी पर बुधवार को जिला प्रशासन सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल जवान को एयरलिफ्ट करने में लगा हुआ था। इससे एक दिन पहले मंगलवार तड़के बाँदरी-मालथौन मार्ग पर कंटेनर और बस की टक्कर में चार जवानों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी। ऐसे में हवाई पट्टी का पूरा प्रशासनिक ढांचा पहले से ही सक्रिय था।
ट्रेनी विमान हादसे की जांच एविएशन अकादमी और स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है। तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर! ✨
सुबह के ब्रह्म मुहूर्त का चमत्कार: इन 4 उपायों से खुलेंगे धन के रास्ते
‘बेखयाली’ विवाद: सचेत–परंपरा ने अमाल मलिक को फटकारा, बोले—ये हमारा गाना है, माफी मांगो
‘मिस इंडिया’ के बाद भी आसान नहीं था सफर: वर्तिका सिंह बोलीं बहुत रिजेक्शन मिले, पर रुकी नहीं
सर्दियों में बच्चों की पूरी देखभाल: ये 15 उपाय अपनाएँ, न करें ये 7 गलतियां
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/10/sagar-2025-12-10-19-21-13.jpg)