विदेशी निवेशक अब भी बिकवाल, घरेलू निवेशकों का समर्थन जारी

मुंबई, 11 दिसंबर।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर 84,700 के करीब कारोबार करता दिखाई दिया। इसी तरह निफ्टी में भी लगभग 50 अंकों की मजबूती रही और यह 25,850 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार की इस तेजी में बैंकिंग, ऊर्जा तथा ऑटो सेक्टर के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा, जहां शुरुआती सौदों में खरीदारी का रुख देखने को मिला।

ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत—एशियाई बाजारों में हलचल, अमेरिकी बाजार मजबूत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले-जुले संकेतों का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% की गिरावट के साथ 50,308 पर कारोबार कर रहा था, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.63% फिसलकर 4,109 पर पहुंच गया।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 25,571 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर चला गया।
दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में सोमवार को अच्छी तेजी रही। डाउ जोन्स 1.05% चढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और एसएंडपी 500 0.67% की मजबूती के साथ हरे निशान पर रहे। अमेरिकी बाजार की यह मजबूती भारतीय निवेशकों की धारणा को सहारा दे रही है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का आईपीओ कल से खुलेगा
बाजार में कल यानी 12 दिसंबर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का बहुप्रतीक्षित आईपीओ खुलने जा रहा है। रिटेल निवेशक 16 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे।
इस इश्यू के माध्यम से कंपनी 10,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पूरा इश्यू ‘ऑफर फॉर सेल’ के रूप में होगा, जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
आईपीओ के प्रति निवेशकों में उत्सुकता है क्योंकि एसेट मैनेजमेंट क्षेत्र में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लंबे समय से मजबूत ब्रांड के रूप में पहचानी जाती है।

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में अब तक ₹16,470 करोड़ के शेयर बेचे
बाजार के व्यवहार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार बनी हुई है। 10 दिसंबर को भी विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने कैश मार्केट में 1,674 करोड़ रुपये की बिक्री की।
इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार बाजार को संभाल रहे हैं और उसी दिन 3,498 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
दिसंबर माह में अब तक एफआईआई कुल 16,470 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं, जबकि डीआईआई ने 32,305 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की है, जो बाजार के लिए स्थिरता का बड़ा सहारा है।
नवंबर में भी यही रुझान देखने को मिला था, जब एफआईआई ने 17,500 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि डीआईआई ने 77,000 करोड़ रुपये से अधिक की भारी खरीदारी कर बाजार की कमजोरी को थामे रखा था।

कल रही थी बाजार में गिरावट—आज सुधार के संकेत
बीते सत्र सोमवार को बाजार दबाव में रहा था। सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 82 अंक टूटकर 25,758 पर बंद हुआ। हालांकि आज बाजार में शुरुआती सुधार देखने को मिला, जिससे निवेशकों में उत्साह लौटा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का लगातार समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण विदेशी बिकवाली का प्रभाव सीमित हो रहा है। साथ ही आगामी आईपीओ और वैश्विक आर्थिक संकेतों में आ रही स्थिरता भी बाज़ार की गति को संतुलित कर रही है।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के लिए घोषित की टीम: ओलिवर पीक होंगे कप्तान

केदारनाथ की 7वीं वर्षगांठ पर कनिका ढिल्लन भावुक: “इस कहानी को रचना मेरे लिए एक भावनात्मक तीर्थयात्रा थी”

जितेंद्र कुमार और महवश निभाएँगे मुख्य भूमिकाएँ रेमो डिसूज़ा की नई फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ में

अमेरिका में टैरिफ युद्ध की मार: किसानों के लिए 90,000 करोड़ रुपए का राहत पैकेज, कृषि निर्यात में भारी गिरावट