मीठी आवाज के साथ इंसानियत की मिसाल बनीं पलक, गरीब बच्चों के दिल का इलाज बन गया जीवन का उद्देश्य
बॉलीवुड की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल सिर्फ अपनी सुरीली आवाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यों के लिए भी पहचानी जाती हैं। पलक अब तक दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 3,966 जरूरतमंद बच्चों की सर्जरी कराकर उनकी जिंदगी बचा चुकी हैं। यह आंकड़ा अपने आप में नहीं, बल्कि इंसानियत की उस मिसाल का प्रतीक है, जिसे पलक ने सालों की मेहनत और समर्पण से खड़ा किया है। बच्चों की सर्जरी की संख्या बढ़ने पर पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं और साफ कहा कि उनका मकसद किसी रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना नहीं, बल्कि जिंदगी बचाना है।
अवॉर्ड से ज्यादा लोगों का प्यार है असली पूंजी
पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उन्हें भारत सरकार द्वारा नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड मिलना, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होना और सीबीएसई व महाराष्ट्र बोर्ड की किताबों में एक चैप्टर के रूप में शामिल किया जाना निश्चित रूप से सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम आने के बाद उन्होंने बहुत कुछ सुना और पढ़ा, लेकिन यह सब उनके असली मिशन से कहीं छोटा है। पलक के मुताबिक, लोगों का प्यार, भरोसा और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत और असली पूंजी है।
रिकॉर्ड नहीं, जिंदगी बचाना है लक्ष्य
पलक मुच्छल ने बेहद स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोगों की जान बचाने का उनका मिशन किसी रिकॉर्ड की कैटेगरी में नहीं आता। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सर्जरी स्पॉन्सर करने के लिए अपना नाम किसी किताब में लिखवाने का सपना नहीं देखा। उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उन बच्चों के चेहरे की मुस्कान है, जिनकी जिंदगी बच पाती है। पलक ने लिखा कि उनका उद्देश्य सिर्फ जिंदगी बचाना, मुस्कान लौटाना और प्यार फैलाना है, जो किसी भी अवॉर्ड या खिताब से कहीं बड़ा है।
अब तक 3,966 बच्चों को मिली नई जिंदगी
पलक ने बताया कि अब तक 3,966 बच्चों के दिल सफलतापूर्वक धड़क रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही धड़कते दिल, यही खुशी और यही प्यार उनके लिए सबसे बड़ा इनाम है। पलक का यह सफर वर्षों की मेहनत, त्याग और संवेदनशीलता का परिणाम है, जिसे उन्होंने बिना किसी प्रचार की चाह के आगे बढ़ाया।
पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन बना उम्मीद की किरण
पलक मुच्छल अपने भाई पलाश मुच्छल के साथ मिलकर ‘पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन’ का संचालन करती हैं। यह फाउंडेशन जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित गरीब और जरूरतमंद बच्चों का मुफ्त इलाज कराता है। ऐसे बच्चे, जिनके परिवार महंगी सर्जरी का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए यह फाउंडेशन जीवनदान साबित हो रहा है।
लाइव शोज की पूरी कमाई बच्चों पर खर्च
पलक की सामाजिक प्रतिबद्धता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने लाइव शोज से होने वाली पूरी कमाई बच्चों की दिल की सर्जरी में लगा देती हैं। उनके पति और संगीतकार मिथुन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर कभी सर्जरी के लिए पैसे कम पड़ते हैं, तो पलक अपने निजी खाते से भी खर्च करती हैं। यह समर्पण उन्हें एक कलाकार से कहीं ऊपर, एक संवेदनशील इंसान के रूप में स्थापित करता है।
सलमान खान भी देते हैं सहयोग
पलक मुच्छल के इस मिशन में अभिनेता सलमान खान भी सहयोग करते रहे हैं। पलक खुद कई बार यह बता चुकी हैं कि जरूरत पड़ने पर सलमान खान ने बच्चों की सर्जरी के लिए उनकी मदद की है। इस सहयोग से कई मासूम जिंदगियों को नया जीवन मिल सका।
संगीत से आगे इंसानियत की पहचान
पलक मुच्छल की कहानी यह साबित करती है कि सच्ची सफलता सिर्फ मंच, अवॉर्ड और तालियों से नहीं मिलती, बल्कि उन जिंदगियों से मिलती है, जिनमें उम्मीद लौटती है। 3,966 धड़कते दिल पलक की आवाज से कहीं ज्यादा उनके दिल की गहराई को बयां करते हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/palak-muchhal-2025-12-13-13-42-52.jpg)