‘द फैमिली मैन’ सीजन 4 पर मेकर्स का संकेत इस बार कम इंतजार करना पड़ेगा
‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज होने के बाद लोग इसकी कहानी से बहुत जुड़ गए। मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी इस बार भी खूब पसंद किया गया। सीरीज में RAW-एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस पहले से ज्यादा था। लेकिन सीजन 3 को बहुत अजीब क्लिफहैंगर पर खत्म किया गया, जिससे फैंस के मन में कई सवाल रह गए।
सीजन 3
सीजन 3 के आखिर में कहानी को अचानक रोक दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि सीजन 4 की शुरुआत जोरदार हो सके। मेकर्स राज और डीके ने कहा कि सीजन 3 का क्लिफहैंगर एक तरह से अगली कहानी की बीच वाली कड़ी है। डायरेक्टर डीके ने कहा “सीजन 4 जल्द आएगा या नहीं? इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।” लेकिन उन्होंने यह भी हिंट दिया कि सीजन 4, सीजन 3 से जल्दी रिलीज होगा। आपको बता दें कि सीजन 2 और सीजन 3 के बीच 4 साल का अंतर था।
सीजन 3 में देर इसलिए हुई क्योंकि मेकर्स ने कहा “हमने रिसर्च में काफी समय लगाया। कहानी भले ही काल्पनिक हो, लेकिन देखने वालों को लगे कि ये असल में भी हो सकता है।”
जयदीप अहलावत की शानदार एंट्री
सीजन 3 में जयदीप अहलावत ने ‘रुकमा’ नाम का रोल निभाया।
वह ड्रग्स और हथियारों का तस्कर है, और अपनी पार्टनर की मौत के बाद अचानक एक बच्चे का पिता बन जाता है।
फैंस को उसकी एंट्री बहुत पसंद आई। अब देखना ये है कि सीजन 4 में वह क्या धमाका करेगा।
RBI की बड़ी कार्रवाई: बाजार में पैसे बढ़ाने के लिए 50,000 करोड़ के बॉन्ड खरीदे
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल नहीं रहे, लातूर में ली अंतिम सांस
ट्रंप का नया C-5 समूह: अमेरिका, भारत, चीन, रूस और जापान एक मंच पर?
सांसों को बनाए शुद्ध! घर में रखें ये 15 ताकतवर पौधे और पाएं 10 बड़े हेल्थ फायदे
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/12/movie-2025-12-12-16-05-49.jpg)