टीम इंडिया का नया सपना: इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 मैच जीतना
नई दिल्ली।
आईसीसी की वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी टीम इंडिया अब एक नया और बड़ा सपना देख रही है। यह सपना है इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 मैच जीतने का। भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक लंबा सफर तय किया है और अब वह इस खास आंकड़े के बहुत करीब पहुंच चुकी है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2025/07/05/7174540-aus-vs-wi-sydney-699660.jpg)
भारत ने अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच साल 1932 में खेला था। उस समय भारतीय टीम बहुत कमजोर मानी जाती थी। टीम को पहली जीत के लिए करीब 20 साल इंतजार करना पड़ा। आखिरकार साल 1952 में भारत ने इंग्लैंड को मदरास में हराकर अपनी पहली इंटरनेशनल जीत दर्ज की। यही से भारतीय क्रिकेट के जीत के सफर की शुरुआत हुई।
भारतीय क्रिकेट को असली पहचान साल 1983 में मिली, जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया। यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसके बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा और भारत धीरे-धीरे वर्ल्ड क्रिकेट की मजबूत टीम बनता चला गया।
समय के साथ टीम इंडिया ने कई बड़े टूर्नामेंट जीते। भारत अब तक 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और 3 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। आज टीम इंडिया दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/lingo/ithi/images/story/202508/689adeda83276-cover-story-test-cricket-12273334-16x9-804745.jpg?size=940:529)
अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत ने 1932 से अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 1931 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से 928 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं 709 मैचों में हार मिली है। इसके अलावा 18 मुकाबले टाई रहे, 224 मैच ड्रॉ हुए और 52 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
टीम इंडिया को 1000 इंटरनेशनल जीत का आंकड़ा छूने के लिए अभी 72 और मैच जीतने होंगे। मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो यह सपना ज्यादा दूर नहीं लगता। 1 जनवरी 2023 से अब तक भारत ने 153 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 103 मैचों में जीत हासिल की है। जिस रफ्तार से टीम जीत रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 2 से 3 साल में भारत 1000 जीत का आंकड़ा पूरा कर सकता है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/team-india-173074.png)
फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 1000 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 1163 मैच जीत चुका है। भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
फॉर्मेट के हिसाब से देखें तो भारत को सबसे ज्यादा सफलता टी20 क्रिकेट में मिली है। भारत टी20 में 173 मैच जीत चुका है और इस फॉर्मेट में सबसे आगे है। पाकिस्तान 165 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।
वनडे क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा 1072 मैच खेले हैं, जिनमें 570 मैच जीते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने 185 मैच जीते हैं और इस फॉर्मेट में वह चौथे नंबर पर है। टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है और अब पूरा देश 1000 इंटरनेशनल जीत के ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है।
पाकिस्तान में फिल्म ‘धुरंधर’ पर बवाल, रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना समेत पूरी टीम पर FIR की मांग
नया साल शुरू होने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली और शांति
बासी मुंह तुलसी चबाने से क्या होता है? फायदे जानकर चौंक जाएंगे
यूपी बीजेपी को मिल सकता है नया चेहरा, सात बार के सांसद पंकज चौधरी सबसे आगे...
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/crckt-2025-12-13-17-35-58.jpg)