शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत बंद
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 449 अंक की तेजी के साथ 85,267 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 148 अंक चढ़कर 26,046 पर बंद हुआ। आज बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा। निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ नजर आया, खासकर घरेलू निवेशकों की वजह से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2024/12/sensex-1734926977-434248.webp)
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सिर्फ 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे बड़े शेयरों में करीब 3% तक की तेजी रही।
वहीं दूसरी तरफ ITC, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे कुछ शेयरों में 2% तक की गिरावट दर्ज की गई।
अगर निफ्टी की बात करें तो इसके 50 शेयरों में से 36 शेयर चढ़कर बंद हुए, जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। यानी साफ है कि बाजार में तेजी हावी रही।
किन सेक्टरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
आज बाजार में सबसे ज्यादा चमक मेटल सेक्टर में देखने को मिली। मेटल सेक्टर 2.63% की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा कई और सेक्टरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई।
![]()
इन सेक्टरों में तेजी रही:
बैंकिंग सेक्टर
रियल्टी सेक्टर
ऑटो सेक्टर
फाइनेंशियल सर्विसेज
इन सेक्टरों में तेजी से यह संकेत मिलता है कि निवेशकों को आने वाले समय को लेकर उम्मीद है और वे पैसा लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
ग्लोबल बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
विदेशी बाजारों से आज मिले-जुले संकेत मिले, लेकिन इसका भारतीय बाजार पर ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पड़ा।
- एशियाई बाजारों का हाल
- जापान का निक्केई इंडेक्स 1.37% की तेजी के साथ बंद हुआ।
- कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 1.38% चढ़ा।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.75% ऊपर बंद हुआ।
- चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार
अमेरिका में डाउ जोन्स इंडेक्स 1.34% की तेजी के साथ बंद हुआ।
S&P 500 में 0.21% की बढ़त रही।
वहीं नैस्डेक में 0.25% की हल्की गिरावट दर्ज की गई।
ICICI प्रूडेंशियल का IPO खुला
आज यानी 12 दिसंबर से ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO भी खुल गया है। इसमें निवेशक 16 दिसंबर तक पैसे लगा सकते हैं।
कंपनी इस IPO के जरिए करीब 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल है, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं होगा। प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी 9.9% हिस्सेदारी बेच रही है।
घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभाला
भले ही विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हों, लेकिन घरेलू निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को मजबूत बनाए रखा है। 11 दिसंबर को विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने करीब 2,020 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों यानी DIIs ने 3,796 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दिसंबर महीने में अब तक FIIs ने 18,491 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। DIIs ने 36,101 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। नवंबर महीने में भी यही हाल रहा था, जब FIIs ने 17,500 करोड़ रुपए की बिकवाली की, लेकिन DIIs ने 77,083 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एक दिन पहले भी बाजार में तेजी
इससे पहले 11 दिसंबर को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 426 अंक चढ़कर 84,818 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी करीब 140 अंक बढ़कर 25,898 पर बंद हुआ था।
उस दिन भी बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी गई थी।
ED की बड़ी कार्रवाई: 1000 करोड़ के कफ सिरप रैकेट पर 25 ठिकानों पर छापेमारी
साइनस से तुरंत राहत: घर बैठे अपनाएँ ये प्राकृतिक उपाय
अमेरिकी करोड़पति विक्रम बेरी गिरफ्तार: टेस्ला कार और शराब की दुकान में आग लगाने की कोशिश
‘द फैमिली मैन 3’ का क्लिफहैंगर अधूरा, क्या सीजन 4 में मिलेगा जवाब?
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/market-graph-1600-900-2025-12-13-11-35-31.webp)