बाराबाती स्टेडियम में रोमांचक आगाज़: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कटक के ऐतिहासिक बाराबाती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला शुरू होते ही रोमांच चरम पर पहुँच गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और शुरुआती ओवरों में इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय शीर्ष क्रम पर दबाव बना दिया। मात्र चार ओवर समाप्त होते-होते भारत ने दो महत्वपूर्ण विकेट खोकर 26 रन बनाए, जिससे पारी पर दबाव स्पष्ट दिखाई देने लगा।
गिल और सूर्या जल्दी लौटे, भारतीय पारी लड़खड़ाई
भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की, लेकिन पहले ही ओवर में टीम को झटका लग गया। शुभमन गिल ने केवल 4 रन बनाए और मार्को यानसन की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और कुछ आकर्षक शॉट भी खेले, लेकिन वे लुंगी एनगिडी की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनका कैच ऐडन मार्करम ने शानदार ढंग से लपका। इन दो तेज़ झटकों से भारतीय डगआउट में चिंता बढ़ गई, जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का आत्मविश्वास चरम पर था।
अभिषेक शर्मा को गेंद लगी, लेकिन अगली ही गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का
चौथे ओवर की तीसरी गेंद भारतीय समर्थकों के लिए सांस रोक देने वाला क्षण साबित हुई, जब मार्को यानसन की बैक-ऑफ-लेंथ तेज़ गेंद अभिषेक शर्मा की कमर पर जा लगी। गेंद तेजी से अंदर आती हुई उनके शरीर से टकराई और दर्द से अभिषेक नीचे बैठ गए। कुछ पल तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/2025/12/Abhishek-Sharma-India-South-Africa-Cuttack-AP-1200-2025-12-f2ccd97d94d2310410d5c1a03858a266-451680.jpg?im=FitAndFill=(596,336))
लेकिन अगली ही गेंद पर अभिषेक ने अपने जज़्बे और दमदार खेलने के अंदाज़ का शानदार प्रमाण देते हुए स्टेडियम में तालियों की गूँज भर दी। यानसन ने ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर अभिषेक पहले ही पोज़िशन में आकर जोरदार पुल शॉट खेल गए। गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से उछलते हुए सीधे छक्के के लिए गई। यह शॉट न केवल भारतीय पारी में नई ऊर्जा भर गया, बल्कि दर्शकों के उत्साह को भी बढ़ा गया।
तिलक वर्मा ने दी स्थिरता, साझेदारी पर उम्मीदें टिकीं
सूर्या के आउट होने के बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को सँभालने का प्रयास करने लगे। शुरुआती झटकों के बावजूद दोनों युवा बल्लेबाज़ों का धैर्य और शॉट चयन पारी को स्थिरता देने की दिशा में महत्वपूर्ण रहा।
भारतीय टीम को उम्मीद थी कि यह साझेदारी पारी को मजबूती प्रदान करेगी और मध्यक्रम को बेहतर मंच मिलेगा।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/0abe5292-335.jpg)
दोनों टीमों की अंतिम एकादश
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
मैच में आगे क्या? दर्शकों की नज़रें मध्यक्रम पर
शुरुआती ओवरों के बाद मुकाबला संतुलित स्थिति में है। भारत के दो विकेट गिर चुके हैं, लेकिन क्रीज पर मौजूद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें हैं। दोनों की साझेदारी यह तय करेगी कि भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कितना सफल रहता है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
इंडिगो की 5% फ्लाइट कटौती की तैयारी, 110 उड़ानें दूसरी एयरलाइंस को मिल सकती हैं
अमेरिकी किसानों की शिकायत के बाद ट्रंप का इंडिया पर हमला: चावल पर बढ़ सकता है टैक्स
गोवा हादसा: नाइट क्लब में लगी आग, सुरक्षा खामियों पर सवाल, 25 मृत
46 किलो गांजे के साथ अनिल बागरी गिरफ्तार, मंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार पर फिर उठे सवाल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/09/t-20-2025-12-09-19-46-00.jpg)