देश में सर्दी का प्रकोप: माउंट आबू 3 डिग्री, इंदौर 5.2 डिग्री
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों में इस समय सर्दी काफी बढ़ गई है।
कई जगहों पर लोग ठंड से परेशान हैं और सुबह-शाम निकलना मुश्किल हो गया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/10/cold_1762771846-869532.jpg)
राजस्थान की बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में बादल छाए हुए हैं। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा थोड़ी कमजोर जरूर हुई है, लेकिन ठंड अब भी बनी हुई है। राजस्थान के 18 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी, जहां तापमान सिर्फ 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मध्य प्रदेश में सर्दी और भी ज्यादा तेज है। प्रदेश के 19 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इंदौर में तापमान 5.2 डिग्री रहा, जो पिछले 10 साल में सबसे कम है। यही तापमान पचमढ़ी में भी दर्ज किया गया, जो प्रदेश का हिल स्टेशन है। भोपाल में भी पारा 7 डिग्री से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन शीतलहर की चेतावनी नहीं है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है।
लखनऊ, गोरखपुर समेत यूपी के करीब 30 जिलों में हालत ये है कि सड़क पर 10 मीटर दूर भी साफ नहीं दिख रहा। शनिवार सुबह सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/12/comp-18-121764385703_1765557564-671012.gif)
पहाड़ी राज्यों में भी मौसम खराब होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में भी बर्फ गिरने की संभावना है।
देश के कई हिस्सों में ठंड लगातार बढ़ रही है।
लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर कोहरे वाले इलाकों में गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है।
संघर्ष में गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं, जारी है ऑपरेशन सिंदूर : अनिल चौहान
ट्रम्प के गोल्ड कार्ड वीजा के खिलाफ 20 अमेरिकी राज्यों का मुकदमा, 9 करोड़ की फीस पर कानूनी लड़ाई तेज
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी: देश ने शहीद जवानों को नमन किया
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/thand-2025-12-13-13-28-36.jpg)