सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने का फैसला
नई दिल्ली। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली और भोपाल में उनके बंगलों के सामने बैरिकेडिंग की गई है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन ताजा इनपुट के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा इंतजामों को और सख्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
इनपुट के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त निर्देश
गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के बाद मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश भेजे गए हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। इन निर्देशों के बाद भोपाल और दिल्ली—दोनों स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है, जबकि दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई गई है।
दिल्ली-भोपाल में अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
इनपुट मिलते ही भोपाल और दिल्ली—दोनों शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को और मजबूत किया है। देर रात भोपाल स्थित बंगले के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग और बढ़ी हुई निगरानी के साथ सुरक्षा इंतजामों को और सख्त किया गया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/13/shivraj-2025-12-13-12-52-51.jpg)