वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, कवरेज को लेकर बढ़ा विवाद
मथुरा। वृंदावन स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रविवार की सुबह भोर में ही संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2026/01/11/4315373-untitled-design-2026-01-11t072734.877-379599.png?im=Resize=(1200,900))
फ्लैट से तेज धुआं और आग की लपटें घटना के समय निकलती दिख रही थी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे , आग बुझने में मदद करने की कोशिश की। सौभाग्य से इस हादसे के वक्त प्रेमानंद जी महाराज अपने आश्रम में मौजूद थे, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग के बाद तनाव बढ़ा
आग लगने के बाद का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, जब मौके पर मौजूद संत के सेवादारों ने वीडियो बना रहे स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों को रोकना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ सेवादारों ने लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बहस की।
इस सब के दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वे सिर्फ हालात की जानकारी लेने और मदद करने पहुंचे थे, लेकिन उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/premanand-974205.jpg)
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
सेवादारों के इस व्यवहार से स्थानीय ब्रजवासियों में नाराजगी देखी गई। लोगों का यह कहना है कि एक आपात स्थिति थी और ऐसे समय में सभी को मदद करना चाहिए था।
स्थानीय निवासियों ने आरोप था कि मदद करने आए लोगों को रोका गया और उनके साथ अभद्रता की गई। इससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।
प्रशासन से जांच की मांग
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि आग जैसी गंभीर घटना के दौरान किसी भी तरह का गलत व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन की ओर से फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि, विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई साफ हो पाएगी।
शिल्पा-शमिता शेट्टी ने किए महाकाल के दर्शन, शयन आरती में हुईं शामिल
पटना में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर से टकराईं गाड़ियां, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत
भागीरथपुरा मौतों के विरोध में कांग्रेस की न्याय यात्रा, इंदौर की सड़कों पर उतरे नेता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1101 ट्रैक्टरों की रैली को दिखाया हरी झंडी, किसान वर्ष-2026 का शुभारंभ
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/11/premanand-2026-01-11-17-29-35.webp)