पिता-बेटी की दर्दनाक मौत बैंककर्मी का सिर बुरी तरह कुचला, बेटी का सिर धड़ से अलग
पटना। शनिवार रात पटना के बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। घने कोहरे के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, इसके साथ ही परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/multimedia/2026_1image_12_07_429910736patnaroadaccident-478158.jpg)
यह हादसा बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र के फुलेलपुर गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर सड़क से गुजर रहा था। अचानक उसका टायर फट गया और जिससे कंटेनर बीच सड़क पर रुक गया। उसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में कंटेनर से टकरा गई।
इसके कुछ ही समय बाद स्कॉर्पियो के पीछे चल रही क्रेटा कार भी उससे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो की छत उड़ गई और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/uploads/images/202601/image_870x_69637ef3b05e5-958962.jpg)
यह हादसा इतना बेहद भयानक था कि स्कॉर्पियो में बैठे बैंककर्मी अनुपम कुमार का सिर बुरी तरह कुचल गया। वहीं उनकी बेटी आस्था का सिर धड़ से अलग हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कॉर्पियो में अनुपम कुमार की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। इसके अलावा क्रेटा कार में सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिससे ड्राइवरों को आगे खड़ी गाड़ी दिखाई नहीं दी और यह बड़ा हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई अंजनी कुमार ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और चार घायलों को अस्पताल भेजा गया है। शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई, क्योंकि गाड़ी बुरी तरह पिचक चुकी थी।
पुलिस ने मृतकों की पहचान बैंककर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था के रूप में की है। दोनों एक ही परिवार के थे और किसी निजी काम से यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात फिर से शुरू कराया।
यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि कोहरे में तेज रफ्तार और सावधानी की कमी कितनी खतरनाक हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि धुंध और कोहरे में वाहन धीरे चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
भागीरथपुरा मौतों के विरोध में कांग्रेस की न्याय यात्रा, इंदौर की सड़कों पर उतरे नेता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1101 ट्रैक्टरों की रैली को दिखाया हरी झंडी, किसान वर्ष-2026 का शुभारंभ
हरमनप्रीत–स्किवर ब्रंट की दमदार पारी, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 50 रन से हराया
सोमनाथ मंदिर में पूजा-आरती के बाद पीएम मोदी को त्रिशूल से सम्मान, कुछ ही देर में देंगे संबोधन
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/11/bihar-news-1280-720-81-1-2026-01-11-16-30-27.webp)