बलरामपुर हादसा: दिल्ली जा रही बस में आग, 3 लोगों की मौत – 24 घायल
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार देर रात एक बड़ा और डरावना हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से दिल्ली जा रही एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस में तुरंत आग लग गई। इस हादसे में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 लोग बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 6 की हालत बहुत गंभीर है।
सूत्रों के मुताबिक बस (UP 22 AT 0245) में लगभग 45 यात्री बैठे थे, जिनमें ज़्यादातर नेपाल के रहने वाले थे। हादसा देर रात करीब ढाई बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। घिसटते-घिसटते बस एक हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराई। खंभा टूट कर बस पर गिर गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बस आग का गोला बन गई।
अंदर बैठे यात्री जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। कई लोग खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूदे और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। मौके पर बहुत हड़कम्प मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
आग बुझने के बाद बस के अंदर से 3 शव मिले। इनमें से दो शव पूरी तरह जल चुके थे। अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस ट्रक (UP 21 DT 5237) से बस की टक्कर हुई थी, उसमें गर्म कपड़े भरे थे। टक्कर के बाद ट्रक में भी आग लग गई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बस चालक और कंडक्टर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मंत्रियों के विभागवार कामकाज की आज से शुरू हुई गहन समीक्षा
किसानों के मुद्दे पर सदन में टकराव तेज: राहत राशि, बढ़ते कर्ज और नए विधेयकों पर दिनभर गर्मी
सर्दियों में बढ़ती आई ड्राईनेस: आंखों को कैसे नुकसान पहुंचाती है?
बरेली में 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा : एक व्यक्ति की मौत, चार गंभीर घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/bus-2025-12-02-15-08-42.jpg)