मरम्मत कार्य के दौरान बड़ा हादसा, प्रबंधक निलंबित; तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, 7 दिन में देगी रिपोर्ट
रायसेन। रायसेन जिले के बरेली क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बरेली–पिपरिया राजमार्ग पर नयागांव स्थित लगभग 40 वर्ष पुराना पुल अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय पुल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा था, जबकि ऊपर से दो मोटरसाइकिलें गुजर रहीं थीं। पुल अचानक धंसने से दोनों बाइकें नीचे गिरीं और लोग मलबे में दब गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। सभी घायलों को बरेली सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया। घायलों में से देवेंद्र सिंह धाकड़ (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह अपनी बहन की विदाई कर लौट रहे थे। अन्य घायलों में जैत (जिला सीहोर) और धौखेड़ा (बेरली) के निवासी शामिल हैं।
प्रशासन ने प्रबंधक को निलंबित किया
घटना की जानकारी मिलते ही बरेली थाना प्रभारी, एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने प्रथमदृष्टया लापरवाही मानते हुए प्रबंधक ए.ए. खान को तत्काल निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसे 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुल वर्ष 1980 में बनाया गया था, जिसकी लंबाई लगभग 120 फीट और चौड़ाई 25 फीट है। पुल पुराना होने की वजह से लंबे समय से मरम्मत की आवश्यकता थी। हादसे के बाद बरेली–पिपरिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी : मंत्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सरकार ने घटना का संज्ञान लिया है और पूरे मामले की गंभीर जांच होगी। उन्होंने कहा,
“घायलों को बेहतर इलाज दिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल
विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने इस हादसे को प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी उदासीनता बताया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य चलने के बावजूद पुल पर ट्रैफिक को न रोका जाना और न ही डायवर्ट किया जाना बड़ा अपराध है।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा:
“सड़कों का टूटना, पुलों का गिरना—यह सब सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण है। यह घटना केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में हुई है, जो सरकार के सुशासन पर गंभीर सवाल उठाती है।”
घटना के बाद इलाके में तनाव और असुविधा की स्थिति है। पुलिस ने आसपास के मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
राज्यसभा में एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा : कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/01/bridge-2025-12-01-21-23-49.jpg)