गोवा क्लब अग्निकांड: पांचवीं गिरफ्तारी, क्लब मालिकों पर लुकआउट नोटिस; CM बोले इलेक्ट्रिक पटाखों से लगी आग...
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी भयानक आग में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने क्लब के मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। दोनों पर आरोप है कि क्लब बिना जरूरी लाइसेंस और दस्तावेजों के चल रहा था।
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी की। दिल्ली से क्लब के ऑपरेशन मैनेजर भरत सिंह को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले चार लोग क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी को 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इलेक्ट्रिक पटाखों से आग लगी।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना 6 दिसंबर की रात हुई, जब क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी। लगभग 100 लोग डांस फ्लोर पर मौजूद थे। उसी दौरान कजाकिस्तान की बेली डांसर क्रिस्टीना की एंट्री पर इलेक्ट्रिक पटाखे चलाए गए। इन पटाखों से हॉल की सीलिंग में आग पकड़ ली।
कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई। क्लब की सजावट पाम लीव्स और अन्य ज्वलनशील मटेरियल से की गई थी, जिससे आग और तेज भड़क गई। धुआं फैलते ही क्लब के अंदर भगदड़ मच गई।
कजाकिस्तान की डांसर बोलीं इंडियन गॉड ने बचाया
हादसे के वक्त डांस कर रहीं क्रिस्टीना ने कहा कि उन्हें कोई अंदर बेसमेंट में जाने से रोकने के लिए धक्का दे गया था। उन्होंने कहा कि वे अपनी बची जान के लिए “इंडियन गॉड” का शुक्रिया करती हैं। उनकी पूरी टीम सुरक्षित बाहर निकल गई।
![]()
सबसे ज्यादा मौतें किचन एरिया में
गोवा के DGP आलोक कुमार ने बताया कि 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें ग्राउंड फ्लोर की रसोई के पास हुईं, जहां आग सबसे पहले फैली थी।
कई लोग घबराकर नीचे की ओर भागे और गलती से किचन की तरफ चले गए, जहां पहले से स्टाफ मौजूद था। संकरे रास्तों और धुएं की वजह से लोग निकल नहीं पाए। दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हुई।
FIR और सरकारी कार्रवाई
पुलिस ने क्लब मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ FIR दर्ज की है। साथ ही क्लब की दो प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है:
सिद्धि तुषार हरलंकर (तत्कालीन पंचायत डायरेक्टर)
डॉ. शमिला मोंटेइरो (तत्कालीन मेंबर सेक्रेटरी, गोवा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड)
रघुवीर बागकर (तत्कालीन पंचायत सेक्रेटरी, अरपोरा-नागोआ)
चश्मदीद फातिमा शेख के मुताबिक, आग लगते ही लोग भागने की कोशिश में नीचे की ओर भागे। लेकिन क्लब का एग्ज़िट बहुत संकरा था। धुआं और लपटें बढ़ने के कारण कई लोग बाहर नहीं निकल पाए।
कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग में घिर गया था।
MLA की मांग सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट हो
BJP MLA माइकल लोबो ने कहा कि इस हादसे के बाद गोवा के सभी नाइट क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गोवा को टूरिस्ट सुरक्षित जगह मानते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं चिंता बढ़ाती हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे में ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जब वे बेसमेंट की तरफ भागे।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाज़ुक: इलाज के लिए लंदन भेजी जाएंगी
मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई : हथियार व गोलाबारूद के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/08/goa-nightclub-fire-incident-club-manager-arrested-2025-12-08-13-51-48.jpg)
