कतर सरकार की ओर से उपलब्ध एयर एंबुलेंस सोमवार को ढाका पहुंचेगी, मंगलवार रात लंदन के लिए रवाना होने की तैयारी
ढाका । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और देश की प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया की तबीयत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने उनके बेहतर और उन्नत उपचार के लिए उन्हें विदेश ले जाने की सलाह दी है। इसी कड़ी में कतर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई एक एयर एंबुलेंस सोमवार को ढाका पहुंचने वाली है, जो उन्हें लंदन ले जाएगी। यह जानकारी बांग्लादेश के विमानन अधिकारियों ने दी। विमानन प्राधिकरण सीएबी (CAA Bangladesh) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एयर एंबुलेंस को मंगलवार सुबह 8 बजे ढाका में उतरने की अनुमति दी गई है। निर्धारित मेडिकल मूल्यांकन और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद यह विमान मंगलवार रात 9 बजे लंदन के लिए उड़ान भरेगा। यह एयर एंबुलेंस जर्मनी के प्रतिष्ठित विमानन समूह एफएआई (FAI Aviation Group) से किराए पर ली गई है, जिसे कतर सरकार ने उपलब्ध कराया है।
पहले की योजना में बदलाव, तकनीकी कारणों से हुई देरी
प्रारंभिक योजना के अनुसार, एफएआई ने एयर एंबुलेंस के लिए मंगलवार को ढाका पहुंचने और बुधवार को लंदन के लिए रवाना होने का समय मांगा था। लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से विमान के आगमन में देरी हुई। बीएनपी ने बताया कि पहले उम्मीद थी कि खालिदा जिया को शुक्रवार सुबह ही एयर एंबुलेंस से विदेश भेज दिया जाएगा, परंतु विमान की तकनीकी समस्याओं के चलते कार्यक्रम बदलना पड़ा। बीएनपी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि एयर एंबुलेंस कतर के अमीर की ओर से विशेष व्यवस्था के तहत उपलब्ध कराई गई है, ताकि पूर्व प्रधानमंत्री का उपचार बिना किसी राजनीतिक या प्रशासनिक बाधा के सुचारू रूप से हो सके।
दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत नाजुक
80 वर्षीय खालिदा जिया, जो तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, ढाका के एवरकेयर अस्पताल में करीब दो सप्ताह से भर्ती हैं। उन्हें— यकृत संबंधी समस्याएँ, किडनी की जटिलताएँ, हृदय संबंधी परेशानी, तथा उम्रजनित कई गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियाँ का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी चिकित्सा स्थिति अत्यधिक जटिल है, जिसके लिए उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की जरूरत है। उनके परिजनों और बीएनपी ने बार-बार आग्रह किया था कि उन्हें विदेश में उपचार की अनुमति दी जाए।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनचिंता
बांग्लादेश की राजनीति में खालिदा जिया का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। बीएनपी की अध्यक्ष होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने पर बड़ी संख्या में समर्थकों और आम नागरिकों में चिंता की लहर फैल गई है। देश में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि क्या सरकार ने उन्हें विदेश जाने की मंजूरी में कोई देरी की, और क्या यह मामला राजनीतिक परिस्थितियों से प्रभावित रहा। हालाँकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि खालिदा जिया के उपचार और विदेश यात्रा से जुड़े सभी निर्णय चिकित्सकीय आधार पर लिए जा रहे हैं।
जल्द होगी लंदन के लिए उड़ान
यदि सभी प्रक्रियाएँ समय पर पूरी हो जाती हैं, तो एयर एंबुलेंस मंगलवार रात खालिदा जिया को लेकर लंदन रवाना हो जाएगी, जहाँ उनके लिए एक विशेष चिकित्सा टीम पहले से तैयार रहेगी। माना जा रहा है कि लंदन में उनका इलाज बहु-अनुशासनिक विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा, ताकि उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को स्थिर किया जा सके।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/08/khaleda-zia-likely-to-return-to-bangladesh-from-london-in-mid-april-says-party-leader-2025-12-08-13-21-59.jpg)