अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के कैडर पकड़े गए, भारी मात्रा में हथियार और संचार उपकरण बरामद
मणिपुर में उग्रवादी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने रविवार को कई संवेदनशील इलाकों में संयुक्त अभियान चलाया। इन अभियानों के दौरान विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार सक्रिय कैडरों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके पास से हथियार, गोलाबारूद, संचार उपकरण और पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए, जिनसे उनके नेटवर्क और गतिविधियों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पहला अभियान: विष्णुपुर में प्रीपाक कैडर गिरफ्तार
विष्णुपुर थाना क्षेत्र के नाइखोंग खुलेन अवांग लाइकै में पुलिस ने प्रीपाक संगठन के सक्रिय कैडर लमाबम रोशन सिंह उर्फ केथम उर्फ अथौबा (24) को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी में बरामद हुआ दो स्टैलियन प्रो गन, 12-बोर के 13 जिंदा कारतूस, एक नंबर–36 हैंड ग्रेनेड दो वॉकी–टॉकी सेट ,दो चार्जर, एक बीपी जैकेट, एक टिन का ट्रंक यह बरामदगी संकेत देती है कि आरोपी स्थानीय स्तर पर हथियार आपूर्ति और उग्रवादी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था।
दूसरा अभियान: इंफाल पूर्व में केवाईकेएल कैडर दबोचा गया
इंफाल पूर्व जिले के लामलाई थाना क्षेत्र के खरसोंम अवांग लाइकै में सुरक्षा बलों ने केवाईकेएल संगठन के कैडर लोंगजाम मोचा मैतेई उर्फ राज (41) को गिरफ्तार किया। उसके घर से संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले, जिनका उपयोग संगठन के भीतर संचार और समन्वय के लिए किया जाता था।
तीसरा अभियान: कदांगबंद में यूएनएलएफ (के) का उग्रवादी पकड़ा गया
लमसांग थाना क्षेत्र के कदांगबंद मायाई लाइकै में पुलिस ने यूएनएलएफ (के) के उग्रवादी युमखैबम ब्रोजेन सिंह (50) को गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से रंगदारी वसूली और नेटवर्क विस्तार में सक्रिय था। उससे जब्त सामग्र दो मोबाइल फोन एक आधार कार्ड एयरटेल एयरफाइबर उपकरण ये बरामद उपकरण उससे जुड़ी अवैध गतिविधियों से पर्दा उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
चौथा अभियान: केसीपी (नौंगद्रेनखोम्बा) गुट का कैडर गिरफ्तार
विष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग मथक लाइकै से सुरक्षा बलों ने केसीपी (नौंगद्रेनखोम्बा गुट) के सदस्य हाओबिजाम निंगतंबा मैतेई (31) को गिरफ्तार किया। उसके पास से मिला एक मोबाइल फोन वोटर आईडी कार्ड सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह कैडर संगठन की स्थानीय स्तर पर लॉजिस्टिक और संदेश आदान-प्रदान की गतिविधियों में शामिल था।
उग्रवाद पर लगातार अंकुश की मुहिम
अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां राज्य में उग्रवाद, हथियारों की तस्करी और रंगदारी वसूली पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चल रही व्यापक मुहिम का हिस्सा हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि इन कैडरों के पकड़े जाने से उग्रवादी संगठनों की स्थानीय गतिविधियों को बड़ा धक्का लगेगा और उनके कई नेटवर्क कमजोर पड़ेंगे।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/08/manipur-2025-12-08-12-59-12.jpg)