कड़ाके की ठंड और प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल, दिल्ली-एनसीआर में AQI फिर ‘बहुत खराब’
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण से लोगों में बढ़ी परेशानी। हवा की रफ्तार कम होने के वजह से मात्रा दो दिन की राहत के बाद रविवार को वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। रविवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 307 दर्ज किया गया था। सोमवार सुबह भी हालात में कोई खास सुधार नहीं दिखा हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/delhi-pollution-news-246808.jpg)
पिछले 24 घंटों में AQI कम से कम 40 अंक तक बढ़ गया है। इसके साथ ही ठंड भी लगातार बढ़ रही है, जिससे सुबह और रात के समय लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
तापमान में भारी उतार-चढ़ाव जारी
इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में तापमान में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, तो कभी हल्की बढ़ोतरी होगी।
रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। वहीं अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार को मध्यम कोहरे दर्ज किया गया है ऐसे ही बने रहने की संभावना है। आज अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
अगले एक हफ्ते तक ज्यादा से ज्यादा तापमान 18 से 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2025/12/Delhi-AQI-News-1_V_jpg--442x260-4g-808997.webp)
हवा में ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में पीएम 10 का औसत स्तर 222 और पीएम 2.5 का स्तर 135 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। जबकि स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित स्तर इससे काफी कम होना चाहिए।
इसका मतलब साफ है कि हवा में मानकों से करीब ढाई गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हैं।
पूरी तरह राहत की उम्मीद बेहद कम
विशेषज्ञों ने बताया है कि फिलहाल प्रदूषण से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना कम है। अच्छी बारिश या फिर तेज और लगातार हवा चलने तभी दिल्ली की हवा साफ हो सकती है। अभी मौसम की स्थितियां ऐसी नहीं हैं कि प्रदूषक तत्व तेजी से फैल सकें।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/all_images/delhi-ncr-aqi-today-1764213797473-16_9-127856.webp?w=400&h=225&q=75&format=webp)
सोमवार सुबह इन इलाकों में सबसे खराब हवा
सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI चिंताजनक स्तर पर बना रहा है। सबसे खराब स्थिति आईटीओ इलाके में दर्ज की गई, जहां AQI 256 रहा। श्रीनिवासपुरी में 250, आनंद विहार में 216, पटपड़गंज में 210 और चांदनी चौक में 207 AQI दर्ज किया गया।
एनसीआर क्षेत्रों में वसुंधरा में AQI 200, नोएडा सेक्टर-125 में 193, जहांगीरपुरी और लोनी में 189, जबकि गुरुग्राम के सेक्टर-51 में 174 AQI रहा।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें और बाहर जाते समय N95 मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
फिलहाल CPCB और अन्य संबंधित एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ठंड और प्रदूषण से राहत कब मिलेगी, यह पूरी तरह मौसम पर निर्भर करेगा।
असम में भूकंप के तेज झटके, चीन और बांग्लादेश तक महसूस हुआ असर
मध्यप्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का कहर: 16 जिलों में स्कूल बंद, भोपाल-धार में बदली टाइमिंग
महायुति पर उद्धव ठाकरे का तीखा हमला: पहले वोट चुराए, अब उम्मीदवार चुरा रहे
वेनेजुएला संकट पर वैश्विक उबाल: चीन ने मादुरो की रिहाई मांगी, उत्तर कोरिया और रूस ने अमेरिका को घेरा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/155789-delhi-1-2026-01-05-10-02-21.webp)