भोपाल में दिनभर कोहरे और धुंध जैसे हालात बने रहे।, कई जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि प्रशासन को नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा है। ठंड का असर केवल सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दिन के समय भी साफ नजर आ रहा है। राजधानी मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी और फॉग-डे जैसी स्थिति बनी रही।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-14-43.jpeg)
16 जिलों में छोटे बच्चों के स्कूलों में अवकाश
शीतलहर को देखते हुए प्रदेश के 16 जिलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इंदौर जिले में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल तीन दिनों के लिए बंद रखे गए हैं। उज्जैन में नर्सरी से पांचवीं तक एक दिन का अवकाश दिया गया है, जबकि मंदसौर में नर्सरी से आठवीं तक दो दिन के लिए स्कूल बंद किए गए हैं।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/bhopal-school-timing-2026-01-05-00-12-39.jpeg)
शाजापुर और विदिशा में नर्सरी से लेकर क्रमशः आठवीं और पांचवीं कक्षा तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे। ग्वालियर में भी नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है और 7 जनवरी से कक्षाएं फिर शुरू होंगी। अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।
रायसेन जिले में नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को 7 जनवरी तक राहत दी गई है। आगर मालवा में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी दो दिन के लिए बंद किए गए हैं। टीकमगढ़, नीमच, रतलाम और मंडला में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे, वहीं मंडला और जबलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं। जबलपुर में हालांकि परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। हरदा में सोमवार को नर्सरी से आठवीं तक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि राजगढ़ में आठवीं तक के स्कूलों को एक दिन की छुट्टी दी गई है।
भोपाल और धार में बदली गई स्कूलों की टाइमिंग
राजधानी भोपाल और धार में स्कूलों को पूरी तरह बंद करने की बजाय समय में बदलाव किया गया है। भोपाल में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अब सुबह 9:30 बजे के बाद ही खुलेंगे। इसी तरह धार जिले में भी नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 9:30 बजे के बाद संचालित होंगी, जबकि नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं का समय पहले जैसा ही रहेगा। प्रशासन का मानना है कि इससे छोटे बच्चों को सुबह की तेज ठंड और कोहरे से राहत मिल सकेगी।
दिन में भी कांप रहा प्रदेश, तापमान सामान्य से काफी नीचे
ठंड का असर दिन के समय भी साफ नजर आया। रविवार को दतिया में अधिकतम तापमान महज 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। ग्वालियर में दिन का तापमान 17.8 डिग्री रहा, जबकि श्योपुर में यह 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भोपाल और नौगांव में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री के आसपास रहा।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-15-08.jpeg)
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-15-09.jpeg)
उज्जैन और रीवा में दिन का तापमान 19 डिग्री तक पहुंच सका, वहीं खजुराहो में 19.6 डिग्री और रतलाम में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना और दमोह में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री, टीकमगढ़ और सीधी में 20.4 डिग्री तथा जबलपुर और पचमढ़ी में 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश का अधिकांश हिस्सा दिन में भी ठंड की चपेट में है।
घने कोहरे से दृश्यता घटी, यातायात पर असर
प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर तक सिमट गई। इसका असर सड़क यातायात के साथ-साथ रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला। सुबह के समय वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा। कई जगहों पर लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आए, जो इस बात का संकेत है कि ठंड कितनी तीव्र है।
अगले कुछ दिन और सर्द रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर और ठंड का असर प्रदेश में बना रह सकता है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं और लगातार बने कोहरे के कारण तापमान में फिलहाल ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के उपाय करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-16-39.jpeg)
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-16-42.jpeg)
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
महायुति पर उद्धव ठाकरे का तीखा हमला: पहले वोट चुराए, अब उम्मीदवार चुरा रहे
वेनेजुएला संकट पर वैश्विक उबाल: चीन ने मादुरो की रिहाई मांगी, उत्तर कोरिया और रूस ने अमेरिका को घेरा
वेनेजुएला पर अमेरिका का सीधा नियंत्रण: डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, मादुरो गिरफ्तार
टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, आईसीसी से श्रीलंका में मैच कराने की मांग
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/fog-bhopal-2026-01-05-00-14-18.jpeg)