असम में तड़के आया भूकंप, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में महसूस हुए झटके
असम में सोमवार की सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर फैल गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई है।
![]()
भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 17 मिनट पर आया था। इसका केंद्र असम के मोरीगांव जिले में था। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटके इतने तेज थे कि असम के कई जिलों के साथ मेघालय की राजधानी शिलांग में भी महसूस किए गए हैं।
असम के कई जिलों में कांपी धरती
भूकंप के झटके कामरूप मेट्रो, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, गोलपारा, नागांव, होजई, दिमा हसाओ, और दक्षिण सलमारा मनकाचर जैसे जिलों में महसूस किए गए। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भी महसूस किया गया जैसे बारपेटा, नलबाड़ी, बोंगाईगांव, कोकराझार, चिरांग, लखीमपुर और सोनितपुर समेत कई अन्य इलाकों में भी लोगों ने धरती हिलते हुए महसूस की।
पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी असर
भूकंप का असर सिर्फ असम तक ही सीमित नहीं रहा। इसके झटके अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भी लोगों ने झटके महसूस होने की बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की कंपन इतनी दूर तक पहुंची कि भूटान, चीन और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखा गया है।
फिलहाल नुकसान की कोई खबर नहीं
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, मध्य असम के कुछ इलाकों में लोगों को हल्के से मध्यम स्तर के झटके महसूस हुए हैं। प्रशासन की नज़र इस स्थिति पर बनी हुई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।
मध्यप्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का कहर: 16 जिलों में स्कूल बंद, भोपाल-धार में बदली टाइमिंग
महायुति पर उद्धव ठाकरे का तीखा हमला: पहले वोट चुराए, अब उम्मीदवार चुरा रहे
वेनेजुएला संकट पर वैश्विक उबाल: चीन ने मादुरो की रिहाई मांगी, उत्तर कोरिया और रूस ने अमेरिका को घेरा
वेनेजुएला पर अमेरिका का सीधा नियंत्रण: डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, मादुरो गिरफ्तार
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/05/1631653-process-aws2-2026-01-05-09-31-47.jpg)