टी20 विश्व कप: बांग्लादेश ने आईसीसी से श्रीलंका में मैच कराने की मांग की
टी20 विश्व कप को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ विवाद । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का फैसला है कि वह टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे। बीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मांग की है कि बांग्लादेश के मैच भारत की जगह श्रीलंका में ही कराए जाएं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/T20-World-Cup-1-487171.jpg)
विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल से बाहर होना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया जिससे विवाद की शुरु छिड़ गया। केकेआर ने मुस्तफिजुर को हाल ही में मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।
भारत में मुस्तफिजुर को टीम में शामिल करने को लेकर विरोध हुआ था। कई राजनीतिक नेताओं और संगठनों ने इस मुद्दे पर केकेआर ने शाहरुख खान को भी घेरा था।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2026/01/04/0cdf9e6c1e5d76bf008e2caa21e7398117675087556561212_original-475701.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खिलाड़ियों की सुरक्षा को पर चिंता
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय का मानना है कि इस घटना के बाद भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। इसी कारण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल मंत्री ने बीसीबी को निर्देश दिया कि वह आईसीसी से मैचों को भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की मांग करे।
मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बीसीबी अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बोर्ड की आपात बैठक भी बुलाई थी।
चार लीग मैच बांग्लादेश के भारत में होने हैं
/swadeshjyoti/media/post_attachments/images/newimg/21062024/21_06_2024-ind_vs_ban_head_to_head_23743663-888526.jpg)
टी20 विश्व कप में बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है। उसे अपने चार लीग मैच भारत में खेलने हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में होना है।
बांग्लादेश के मुकाबले इस प्रकार तय हैं
7 फरवरी को वेस्टइंडीज,
9 फरवरी को इटली,
14 फरवरी को इंग्लैंड (तीनों कोलकाता में),
और 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मैच मुंबई में होना है।
बीसीबी के भारत न आने के फैसले के बाद यह मामला अब सीधे आईसीसी के पास पहुंच गया है। इस पर अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है, जिसके अध्यक्ष जय शाह हैं।
बीसीसीआई ने बदलाव को बताया मुश्किल
बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम किसी एक टीम की इच्छा पर नहीं बदला जा सकता। इस पूरे मामले पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया सामने आई है। मैचों के लिए पहले से फ्लाइट, होटल और प्रसारण की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। हर दिन कई मैच होने हैं और अलग देश में एक मैच कराना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में शेड्यूल में बदलाव लगभग असंभव है।
अब आईसीसी का अहम फैसला
फिलहाल बांग्लादेश के भारत आने से इनकार के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब सभी की नजर आईसीसी के फैसले पर टिकी है कि वह मैचों के आयोजन को लेकर क्या रुख अपनाती है।
25 साल बाद ‘नायक’ की वापसी संभव: अनिल कपूर ने खरीदे फिल्म के राइट्स, सीक्वल की तैयारी
ओडिशा के ढेंकनाल में अवैध पत्थर खदान में धमाका, दो मजदूरों की मौत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/04/bcci-2026-01-04-18-13-01.jpg)