कल्ट फिल्म ‘नायक’ का सीक्वल बना सकते हैं अनिल कपूर, 25 साल बाद खरीदे फिल्म के राइट्स

बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार ‘नायक’  फिर चर्चा में है। साल 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की तैयारी हो सकती है। लेकिन खास बात यह है कि फिल्म के लीड एक्टर अनिल कपूर ने रिलीज के करीब 25 साल बाद ‘नायक’ के राइट्स खरीद लिए हैं, जिससे सीक्वल की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं।

नायक' की वापसी की तैयारी: अनिल कपूर बना सकते हैं एक दिन के मुख्यमंत्री की  कहानी

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर ने फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर ए.एम. रत्नम से खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले ये राइट्स फिल्ममेकर दीपक मुकुट के पास थे, जो ‘सनम तेरी कसम’ जैसी हिट फिल्म प्रोड्यूस कर चुके हैं।

फिल्म ‘नायक’ अनिल कपूर के दिल के बेहद करीब है

रिपोर्ट के सूत्रों में बताया गया है कि फिल्म ‘नायक’ अनिल कपूर के दिल के बेहद करीब है। इसी वजह से वह इसके राइट्स अपने पास रखना चाहते थे। अनिल कपूर का मानना है कि इस फिल्म के सब्जेक्ट में आज भी दम है और इसमें सीक्वल की पूरी गुंजाइश है।

अनिल कपूर अच्छी तरह जानते हैं कि सालों बाद भी ‘नायक’ को दर्शकों से कितना प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया और टीवी री-रन के जरिए फिल्म आज भी उतनी ही लोकप्रिय है, जितनी अपने रिलीज के समय थी।

क्या जल्द रिलीज हो सकती है अनिल कपूर की 'नायक 2', इस एक अपडेट से लगने लगे  कयास - Anil Kapoor Likely To Make Sequel Of Nayak Acquires Film Copyrights  25 Years

2001 की सुपरहिट और आज की कल्ट फिल्म

‘नायक’ साल 2001 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही थी। फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, पूजा बत्रा, अमरीश पुरी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन मशहूर साउथ डायरेक्टर शंकर ने किया था।

यह फिल्म शंकर की तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ (1999) की हिंदी रीमेक थी। खास बात यह है कि ‘नायक’ अब तक शंकर के निर्देशन में बनी इकलौती हिंदी फिल्म है। इसके बाद शंकर ने साउथ में ‘शिवाजी: द बॉस’, ‘आई’ और ‘रोबोट 2.0’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।

फिर नायक बनकर आएंगे अनिल कपूर? सुपरहिट फिल्म का आ सकता है दूसरा पार्ट,  जानें क्या है सच्चाई - India TV Hindi

2013 से चल रही हैं सीक्वल की चर्चाएं

‘नायक’ के सीक्वल को लेकर यह पहली बार चर्चा नहीं हो रही है। साल 2013 में खबरें आई थीं कि अनिल कपूर ‘नायक’ का सीक्वल करने जा रहे हैं, जिसका संभावित नाम ‘नायक रिटर्न्स’ बताया गया था। हालांकि, उस वक्त मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।

इसके बाद 2017 में भी सीक्वल की खबरें सामने आई थीं। तब रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मशहूर लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद फिल्म का स्क्रीनप्ले तैयार कर रहे हैं और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि, शूटिंग कभी शुरू नहीं हो पाई और प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।

क्या अब बनेगा ‘नायक 2’?

अब जबकि अनिल कपूर खुद फिल्म के राइट्स खरीद चुके हैं, माना जा रहा है कि ‘नायक’ के सीक्वल पर काम जल्द शुरू हो सकता है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को एक बार फिर ‘एक दिन का मुख्यमंत्री’ बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद जरूर जाग गई है।

ओडिशा के ढेंकनाल में अवैध पत्थर खदान में धमाका, दो मजदूरों की मौत

राजधानी में होगा क्रिकेट का अनोखा आयोजन: धोती-कुर्ता में खेलेंगे खिलाड़ी, संस्कृत में गूंजेगी कमेंट्री

काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ

त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर आग का तांडव, पार्किंग में खड़ी 200 से ज्यादा गाड़ियां जलीं