ओडिशा के ढेंकनाल में अवैध पत्थर खदान में धमाका, दो मजदूरों की मौत
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार देर रात गोपालपुर इलाके में एक अवैध पत्थर खदान में धमाका होने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/multimedia/2026_1image_11_51_435443603khdan-722723.jpg)
आशीष पाटिल ढेंकनाल के जिलाधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय खदान में सिर्फ दो ही मजदूर मौजूद थे। धमाके के बाद दोनों मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनमें से एक मृतक बालासोर जिले का रहने वाला था, और दूसरा मजदूर क्योंझार या मयूरभंज जिले का निवासी होने की संभावना है। दोनों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस खदान में धमाका हुआ, वहां अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। खदान में विस्फोट करने के लिए जरूरी सरकारी अनुमति पहले ही समाप्त हो चुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक, इस खदान में धमाके की मंजूरी पिछले साल सितंबर में खत्म हो गई थी, जबकि खदान की लीज दिसंबर 2025 में समाप्त हो चुकी थी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/h-upload/2026/01/04/1747804-1-127909.jpg)
जिलाधिकारी आशीष पाटिल का कहना है कि लीज खत्म होने के बावजूद खनन और विस्फोट करना कानून का उल्लंघन करना है। जिन लोगों के नाम पर खदान की लीज थी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में चल रही अवैध खनन गतिविधियों पर प्रशासन की नजर है और आगे ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ढेंकनाल में पत्थर खदान में हुए धमाके की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने मृत मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
नवीन पटनायक ने राज्य सरकार से अपील की है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ: प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ
त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर आग का तांडव, पार्किंग में खड़ी 200 से ज्यादा गाड़ियां जलीं
पंच तत्वों से बना शरीर शिव के बिना शव समान: सीएम डॉ. मोहन यादव
दिल्ली-NCR में साफ पानी पर सवाल, इंदौर हादसे के बाद प्रशासन की सख्ती
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/04/blast-2026-01-04-17-02-38.webp)