जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफल

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में सफल रहे। उत्तरी कश्मीर में सोपोर-बांदीपोरा सड़क पर मंगनीपोरा के पास सड़क किनारे एक शक्तिशाली IED (बम) मिली है।

IED की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। एहतियात के तौर पर इस सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

आतंकी खतरे को लेकर अलर्ट

खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में इस समय करीब 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं। ये आतंकी सर्दियों का फायदा उठाकर हमलों की योजना बना सकते हैं।

‘चिल्लई कलां’ में भी सेना सतर्क

सर्दियों के सबसे कड़े 40 दिन यानी ‘चिल्लई कलां’ के दौरान भी भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है। 21 दिसंबर से शुरू हुए इस दौर में सेना ने आतंकियों पर दबाव और बढ़ा दिया है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, लगातार कार्रवाई के चलते आतंकी अब किश्तवाड़ और डोडा जैसे पहाड़ी इलाकों की ओर भाग रहे हैं, जहां आम लोगों की आवाजाही बहुत कम है।

दुर्गम इलाकों में भी बढ़ी सेना की मौजूदगी

सूत्रों का कहना है कि आतंकी इन दूर-दराज और बर्फीले इलाकों में छिपकर दोबारा संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सेना ने वहां भी अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ ही अग्रिम शीतकालीन बेस और अस्थायी निगरानी चौकियां बनाई गई हैं, ताकि आतंकियों पर लगातार नजर रखी जा सके।

सेना ने तेज की गश्त

सेना की टीमें पहाड़ों, जंगलों और दूर की घाटियों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसका मकसद आतंकियों की सप्लाई रोकना और उन्हें आबादी वाले इलाकों में आने से रोकना है।

आतंक विरोधी अभियानों में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, वन विभाग और विलेज डिफेंस गार्ड्स मिलकर काम कर रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में भी ऑपरेशन जारी रहेंगे और सर्दियों में भी आतंकियों को सुरक्षित ठिकाना नहीं बनाने दिया जाएगा।

JUP अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे पर पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप, हिरासत में

हादी हत्याकांड: दो आरोपी भारत भागे, ढाका पुलिस का बड़ा दावा

घनी धुंध में ट्रैक पार करते समय सोनीपत के युवक की ट्रेन से कटकर मौत

कीरोन पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 के ‘सिक्सर किंग’