JUP अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे पर पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप, हिरासत में
जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से मारपीट करने का आरोप है।
बेटे की हिरासत पर हुमायूं कबीर का बयान
हुमायूं कबीर ने कहा कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बिना बताए उनके कमरे में घुस आया था और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। उनके अनुसार, उनके बेटे ने उन्हें बचाने के लिए उस पुलिसकर्मी को कमरे से बाहर धकेल दिया।
हुमायूं ने कहा कि अगर पुलिस चाहती है तो कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सीसीटीवी फुटेज दिखाएंगे।
पुलिस को घेराव की चेतावनी
हुमायूं कबीर ने कहा कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे उनकी पार्टी एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस बिना सूचना उनके घर क्यों पहुंची। हुमायूं का कहना है कि उन्होंने पहले भी उसी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत की थी।
पुलिसकर्मी की शिकायत पर केस
पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद गुलाम नबी आजाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि जब पुलिसकर्मी ने छुट्टी मांगी तो गुलाम नबी आजाद ने उसके साथ मारपीट की और गाली दी।
रविवार को पुलिस गुलाम नबी आजाद को उनके घर से शक्तिपुर पुलिस स्टेशन ले गई। मामले की जांच की जा रही है।
छुट्टी को लेकर हुआ विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार को हुमायूं कबीर अपने विधायक कार्यालय में बैठक कर रहे थे। उसी समय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी वहां आया और छुट्टी मांगी। छुट्टी न मिलने पर दोनों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि इसी दौरान हुमायूं के बेटे ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया।
पुलिस स्टेशन पहुंचे हुमायूं कबीर
बेटे की हिरासत की खबर मिलते ही हुमायूं कबीर खुद शक्तिपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की।
JUP का चुनावी ऐलान
हुमायूं कबीर ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनता उन्नयन पार्टी बनाई है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हुमायूं ने साफ किया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।
हादी हत्याकांड: दो आरोपी भारत भागे, ढाका पुलिस का बड़ा दावा
घनी धुंध में ट्रैक पार करते समय सोनीपत के युवक की ट्रेन से कटकर मौत
कीरोन पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 के ‘सिक्सर किंग’
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/hamaya-kabra-ka-bta-galma-nab-aajatha-ka-palsa-na-harasata-ma-lya_1bd1d48cf268763e5a4e7b96e93e824a-2025-12-28-17-25-11.webp)