पोलार्ड ने रचा इतिहास, टी20 में कप्तान के रूप में 300 छक्के पूरे
इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में MI एमिरेट्स का बेहद शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के 29वें मैच में MI एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। यह टीम की 10 मैचों में 7वीं जीत रही, जिससे उसने पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली।
MI एमिरेट्स की कप्तानी कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं और इस जीत में उनका अहम योगदान रहा। जब टीम को आखिरी 6 ओवर में 40 रन चाहिए थे, तब पोलार्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की लाइनें लगा दी । उन्होंने एक ही ओवर में 30 रन बनाए और 16.4 ओवर में ही टीम को 123 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इसी दौरान पोलार्ड ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल बताया जा रहा है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में पोलार्ड ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि इतिहास में भी अपना नाम दर्ज कराया है।
मैच में पोलार्ड ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली। उनकी पारी का सबसे खास पल 15वां ओवर रहा, जिसमें उन्होंने गेंदबाज वकार सलामखिल की जमकर पिटाई की। पोलार्ड ने उस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाकर कुल 30 रन बटोरे और मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। उनकी इस शानदार पारी के दम पर MI एमिरेट्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल की दौड़ में अपनी जगह मजबूत कर ली।
पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के रूप में 300 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
कीरोन पोलार्ड – 304 छक्के (209 मैच)
फाफ डु प्लेसिस – 286 छक्के (210 मैच)
एमएस धोनी – 281 छक्के (331 मैच)
रोहित शर्मा – 273 छक्के (225 मैच)
विराट कोहली – 227 छक्के (193 मैच)
बता दें कि एमएस धोनी पहले ऐसे कप्तान थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100, 150, 200 और 250 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब धोनी आईपीएल में कप्तानी छोड़ चुके हैं और ऋतुराज गायकवाड़ के फिट होने के बाद उनके दोबारा कप्तान बनने की संभावना कम है।
रोहित शर्मा भी अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं रहे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पोलार्ड के 300 छक्कों के रिकॉर्ड तक पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। फाफ डु प्लेसिस इस रिकॉर्ड के सबसे करीब माने जा रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला
बॉक्स ऑफिस पर फेल, म्यूजिक में हिट: 2025 के टॉप गाने जिन्होंने दिल जीता
कुल्लू में पैराग्लाइडिंग हादसा, पर्यटक 80 फीट नीचे गिरा, हालत गंभीर
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता का बयान, मचा विवाद
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/kieron-pollard-1766900266366-2025-12-28-15-53-08.webp)