‘हादी की हत्या में शामिल दो आरोपी भारत भागे’, ढाका पुलिस का दावा
बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले हफ्ते ढाका में दो छात्र नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस के अनुसार छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपी भारत भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि वे मेघालय की सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए।
बांग्लादेश के अधिकारियों ने क्या कहा?
ढाका पुलिस ने बताया कि आरोपियों की मदद करने वाले दो लोगों को भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मीडिया सेंटर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त आयुक्त एस.एन. नजरुल इस्लाम ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादी की हत्या में शामिल फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख स्थानीय लोगों की मदद से हलुआघाट बॉर्डर पार कर मेघालय के रास्ते भारत पहुंच गए। पुलिस के अनुसार सीमा पार एक व्यक्ति ने उन्हें रिसीव किया, जिसके बाद वे टैक्सी से मेघालय शहर की ओर चले गए।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अनौपचारिक जानकारी मिली है, जिसमें बताया गया है कि इन दोनों संदिग्धों की मदद करने वाले दो लोगों को भारत में हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इस मामले पर भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हिंसा की चपेट में बांग्लादेश
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर मैमनसिंह में 29 साल के गारमेंट फैक्ट्री कर्मचारी दीपू चंद्र दास की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसे पहले पीटा गया, फिर पेड़ से बांधकर जला दिया गया। यह घटना अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की गंभीर तस्वीर पेश करती है।
18 दिसंबर को हुई इस लिंचिंग के मामले में अब तक कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
घनी धुंध में ट्रैक पार करते समय सोनीपत के युवक की ट्रेन से कटकर मौत
कीरोन पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 के ‘सिक्सर किंग’
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला
बॉक्स ऑफिस पर फेल, म्यूजिक में हिट: 2025 के टॉप गाने जिन्होंने दिल जीता
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/bangladesh-5-1766169403861-2025-12-28-17-13-48.webp)