घनी धुंध में रेलवे ट्रैक पार करते युवक की ट्रेन से कटकर मौत
दिल्ली स्थित आर्मी वर्कशॉप कैंट में काम करने वाले एक युवक की शनिवार सुबह दर्दनाक मौत हो गई। घनी धुंध के कारण वह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान 33 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गांव अगवानपुर का रहने वाला था।
परिजनों के अनुसार, राधेश्याम शनिवार सुबह करीब 7 बजे ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। हैरानी की बात यह रही कि उसका पर्स और मोबाइल फोन घर पर ही रह गया था। कुछ देर बाद अगवानपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि राधेश्याम शनिवार को ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। घनी धुंध के कारण वह ट्रेन को देख नहीं पाया और ट्रैक पार करते समय हादसे का शिकार हो गया।
बताया गया कि राधेश्याम फिलहाल गन्नौर के बसंत विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।
कीरोन पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 के ‘सिक्सर किंग’
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, बच्चों के लिए लिया बड़ा फैसला
बॉक्स ऑफिस पर फेल, म्यूजिक में हिट: 2025 के टॉप गाने जिन्होंने दिल जीता
कुल्लू में पैराग्लाइडिंग हादसा, पर्यटक 80 फीट नीचे गिरा, हालत गंभीर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/4b0e9f4d-da2e-4fb0-b33e-cd0d257e9214_1665225842661-2025-12-28-16-00-55.jpg)