तिरुवनंतपुरम में कई रेल सेवाओं और विकास योजनाओं का शुभारंभ, ‘विकसित भारत’ के संकल्प को बताया नई ऊर्जा देने वाला कदम
तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल को विकास की नई गति देने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार और बुनियादी ढांचे में हो रहा निवेश आम लोगों के जीवन को आसान बनाएगा और रोजगार तथा आर्थिक गतिविधियों के नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि केरल में शुरू की गई ये विकास परियोजनाएं केवल वर्तमान की जरूरतें पूरी नहीं करेंगी, बल्कि आने वाले दशकों के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगी।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन शामिल हैं। इन सेवाओं के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। pic.twitter.com/rRTIaFdS2d
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 23, 2026
रेल कनेक्टिविटी से बदलेगा केरल का विकास परिदृश्य
तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूत रेल नेटवर्क किसी भी राज्य के आर्थिक विकास की रीढ़ होता है। केरल में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर संपर्क से लोगों का समय और पैसा बचेगा, जिससे उत्पादकता बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।
चार नई ट्रेन सेवाओं की सौगात, तीन अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल
प्रधानमंत्री के तिरुवनंतपुरम दौरे के दौरान केरल को चार नई ट्रेन सेवाओं की सौगात मिली। इस अवसर पर उन्होंने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक नई यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। नागरकोइल–मंगलूरु, तिरुवनंतपुरम–तांबरम और तिरुवनंतपुरम–चारलापल्ली मार्गों पर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से केरल का तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ रेल संपर्क और अधिक मजबूत होगा। इसके साथ ही त्रिशूर–गुरुवायूर के बीच शुरू की गई नई यात्री ट्रेन से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पर्यटन, व्यापार और रोजगार को मिलेगा सीधा लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेन सेवाएं राज्य के भीतर और बाहर यात्रा को सुगम बनाएंगी। इससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, खासकर गुरुवायूर जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंच आसान होगी। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
आज देश के दूसरे हिस्सों से केरल की रेल कनेक्टिविटी और अधिक सशक्त हुई है। थोड़ी देर पहले जिन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है, उनसे ईज़ ऑफ़ ट्रैवल को बल मिलेगा,टूरिज़्म सेक्टर को भी फ़ायदा होगा : माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/1wjiGDJpt0
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 23, 2026
शहरी आजीविका को मजबूती: पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च
शहरी गरीबों और स्ट्रीट वेंडर्स की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। यह कार्ड डिजिटल भुगतान से जुड़ा होगा और रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी से औपचारिक ऋण उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले छोटे कारोबारियों को ऊंची ब्याज दरों पर अनौपचारिक स्रोतों से पैसा लेना पड़ता था, लेकिन अब सरकार उन्हें बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रही है।
असंगठित क्षेत्र को सशक्त बनाने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्वनिधि जैसी योजनाएं शहरी गरीबों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सम्मान और सुरक्षा देने का माध्यम हैं। इन योजनाओं से न केवल उनकी आजीविका मजबूत होगी, बल्कि वे डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा भी बनेंगे। उन्होंने इसे समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
विज्ञान और नवाचार में केरल को नई पहचान
विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर–एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी। यह केंद्र जीव विज्ञान और जैव-अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा और आयुर्वेद जैसे पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक जैव-प्रौद्योगिकी, सतत पैकेजिंग और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी उभरती तकनीकों से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा और केरल नवाचार के वैश्विक मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने श्रीचित्रा तिरुनाल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी। यह केंद्र जटिल मस्तिष्क रोगों के उपचार के लिए उन्नत तकनीक से लैस होगा और दक्षिण भारत के मरीजों को बड़ी राहत देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ‘विकसित भारत’ की बुनियाद हैं।
कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को राहत
प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से गरीब परिवारों के बिजली खर्च में कमी आएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। मातृ वंदना योजना से माताओं को आर्थिक सहायता मिल रही है। इसके साथ ही वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक कर-मुक्त किए जाने से मध्यम वर्ग को बड़ा लाभ हुआ है।
तिरुवनंतपुरम को मिली आधुनिक डाकघर की सौगात
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के पूजप्पुरा क्षेत्र में नए मुख्य डाकघर भवन का उद्घाटन भी किया। यह आधुनिक डाकघर डाक सेवाओं के साथ बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं मिल सकेंगी।
रोड शो और जनसमर्थन से गूंजा शहर
प्रधानमंत्री के तिरुवनंतपुरम आगमन पर शहर की सड़कों पर भारी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए उमड़े और रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। पूरे दौरे के दौरान व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
केरल में प्रधानमंत्री का बड़ा हमला: एनडीए को बताया विकास और सुशासन का तीसरा मजबूत विकल्प
माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद की तबीयत बिगड़ी बोले- प्रशासन माफी मांगे तभी बसंत पंचमी स्नान करूंगा
तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, स्वनिधि से सूर्य घर तक योजनाओं की सौगात
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/modi-2026-01-23-15-51-58.jpg)