तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस और एलडीएफ पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बताया केरल की बदहाली की जड़
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल की राजनीति में निर्णायक बदलाव का आह्वान करते हुए एनडीए को विकास और सुशासन का तीसरा और भरोसेमंद विकल्प बताया है। तिरुवनंतपुरम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और वाम दलों पर तीखा हमला बोला और कहा कि दशकों से सत्ता में बारी-बारी से रहने वाले यूडीएफ और एलडीएफ ने केरल को केवल भ्रष्टाचार, ठहराव और अस्थिरता दी है। अब केरल की जनता एक ऐसे विकल्प की तलाश में है, जो केवल सत्ता नहीं बल्कि सुशासन और विकास की गारंटी दे सके।
പിഎം സ്വനിധി പദ്ധതിക്കുകീഴിലുള്ള ക്രെഡിറ്റ് കാർഡ് വിതരണവും വായ്പ നൽകലും, ജനങ്ങളെ ശാക്തീകരിക്കുന്നതിനും മെച്ചപ്പെട്ട ജീവിതനിലവാരം ഉറപ്പാക്കുന്നതിനുമുള്ള ഞങ്ങളുടെ ശ്രമങ്ങൾക്കു കൂടുതൽ കരുത്തേകുന്നു. pic.twitter.com/cHMOcDgaMW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
केरल को राजनीतिक प्रयोगशाला बना रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने केरल को अपनी नई राजनीतिक रणनीतियों की प्रयोगशाला बना दिया है। सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ने न तो किसी ठोस विकास मॉडल पर काम किया और न ही राज्य के युवाओं के भविष्य की चिंता की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे तत्वों को आगे बढ़ाया, जिनसे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा। प्रधानमंत्री के अनुसार कांग्रेस की नीति और नीयत दोनों दिशाहीन हो चुकी हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/narendra-modi-in-kerala-2026-01-23-14-23-40.jpg)
वैचारिक भ्रम में फंसी कांग्रेस, देश में बन चुकी है नई पहचान
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की वैचारिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज कांग्रेस कभी अतिवामपंथी रुख अपनाती है तो कभी कट्टरपंथी ताकतों के साथ खड़ी नजर आती है। पार्टी के पास न तो स्पष्ट सोच है और न ही विकास का कोई रोडमैप। इसी कारण देश के कई हिस्सों में लोग कांग्रेस को अब ‘एमएमसी’ कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह नाम कांग्रेस की उस राजनीति को दर्शाता है, जो केवल सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करती रही है।
Thank you Thiruvananthapuram!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
The energy and vibrancy were unparalleled…. pic.twitter.com/YOMXI0GQMB
एलडीएफ शासन में भ्रष्टाचार ने विकास को रोका
प्रधानमंत्री ने केरल की वामदल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एलडीएफ शासन में भ्रष्टाचार ने विकास की गति को बुरी तरह प्रभावित किया है। सहकारी बैंकों में हुए घोटालों ने गरीब और मध्यम वर्ग की वर्षों की मेहनत की कमाई को असुरक्षित बना दिया। उन्होंने कहा कि जब आम लोग अपनी बचत बैंकों में जमा करते हैं तो उन्हें सुरक्षा का भरोसा होता है, लेकिन एलडीएफ शासन में यह भरोसा भी टूट गया।
मंदिरों और आस्था के साथ लापरवाही का आरोप
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान अयप्पा के प्रति पूरे देश में गहरी श्रद्धा है, लेकिन इसके बावजूद एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं और व्यवस्थाओं को नुकसान पहुँचाया। उन्होंने कहा कि अब मंदिर से सोना चोरी होने जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं, जो न केवल प्रशासनिक विफलता को दर्शाती हैं, बल्कि आस्था पर भी चोट करती हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार बनने पर बैंक घोटालों और मंदिरों से जुड़े सभी मामलों की गहन जाँच होगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसे उन्होंने अपनी गारंटी बताया।
बुनियादी ढांचा और रोजगार भाजपा की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि एलडीएफ और कांग्रेस के कार्यकाल भ्रष्टाचार और अवसरों की कमी के लिए जाने जाते हैं, जबकि भाजपा का मॉडल बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए रोजगार सृजन पर आधारित है। सड़कें, आवास, जल आपूर्ति और आधुनिक शहरी ढांचे केवल परियोजनाएँ नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा करती हैं। भाजपा का उद्देश्य केरल के युवाओं को राज्य में ही सम्मानजनक भविष्य देना है।
केंद्र की योजनाओं में बाधा डाल रही है राज्य सरकार
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि एलडीएफ सरकार जानबूझकर केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं में अड़चनें डाल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), नल से जल योजना और पीएम श्री योजना जैसी योजनाएँ गरीबों और बच्चों के भविष्य से जुड़ी हैं, लेकिन इन्हें लागू करने में राजनीतिक अड़चनें खड़ी की जा रही हैं। उन्होंने इसे गरीब-विरोधी मानसिकता करार दिया।
तिरुवनंतपुरम को मॉडल सिटी बनाने का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षों तक एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की। राजधानी होने के बावजूद शहर को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया। निगम चुनावों में भाजपा की जीत को उन्होंने बदलाव का संकेत बताया और कहा कि भाजपा की टीम अब विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने राजधानी को मॉडल सिटी बनाने का संकल्प दोहराया।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/narendra-modi-in-kerala-2026-01-23-14-24-02.jpg)
कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया जीत की असली वजह
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहते हुए कहा कि यह उनके लिए भावुक क्षण है। लाखों कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत अब रंग ला रही है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम की जनता और सभी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय केरल में विकास, विश्वास और सुशासन का होगा।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
गजकेसरी योग में बसंत पंचमी, जानिए सरस्वती पूजा का शुभ समय और फलदायी उपाय
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, 500 करियर जीत का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं
बसंत पंचमी 2026: पीले और सफेद रंग का क्या है खास महत्व, जानिए आसान शब्दों में
भोजशाला में दिनभर होगी पूजा; तीन घंटे नमाज के लिए, जगह भी निर्धािरत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/narendra-modi-in-kerala-2026-01-23-14-23-20.jpg)