तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी का रोड शो, शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए योजनाओं पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार को भव्य रोड शो किया। यह रोड शो थंपानूर ओवरब्रिज से शुरू हुआ और पुथरिकंडम मैदान तक निकाला गया। रोड शो के मौके पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर मौजूद रहे और प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/Admin/storyimage/57897f25-ce65-4a8f-b64e-d5abf61ca8c7_PM Surya Ghar Free Electricity Scheme-995964.jpg)
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई अन्य विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कुछ योजनाओं की आधारशिला रखी और कई परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई है। इसके साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में एक लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भी वितरित किए गए।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि आज पूरा देश मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करने में एकजुट हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत को आगे बढ़ाने में शहरों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। पिछले 11 सालों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे पर बड़े स्तर पर निवेश किया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/all_images/pmswanidhischeme-1756317207616-file_16_9-1756317253257-706226.webp?q=75&format=webp)
पीएम मोदी ने यह भी साझा किया कि केंद्र सरकार गरीब परिवारों के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए गए हैं। इनमें से एक करोड़ से ज्यादा घर शहरी गरीबों को दिए गए हैं। केरल में भी करीब सवा लाख शहरी गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों का खर्च कम करने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की भी शुरूआत की गई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के चलते पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए मातृ वंदना योजना भी लागू की गई है।
इसके साथ ही सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है, जिससे मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को बड़ा फायदा मिला है। इसका असर केरल के लोगों को भी मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि पिछले 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। अब एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाएं और मछुआरे भी आसानी से बैंक लोन ले पा रहे हैं। जिनके पास गारंटर नहीं होता, उनके लिए सरकार खुद गारंटर बन रही है।
रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना को एक बड़ा कदम बताते हुए पीएम ने कहा कि अब उन्हें क्रेडिट कार्ड भी दिया जा रहा है। केरल में 10 हजार और तिरुवनंतपुरम में 600 रेहड़ी-पटरी वालों को यह सुविधा मिली है।
गजकेसरी योग में बसंत पंचमी, जानिए सरस्वती पूजा का शुभ समय और फलदायी उपाय
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, 500 करियर जीत का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं
बसंत पंचमी 2026: पीले और सफेद रंग का क्या है खास महत्व, जानिए आसान शब्दों में
भोजशाला में दिनभर होगी पूजा; तीन घंटे नमाज के लिए, जगह भी निर्धािरत
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/23/176898037610087-2026-01-23-13-40-59.webp)