प्रियंका गांधी ने ऐप को पेगासस जैसा जासूसी हथियार बताया, राहुल-सोनिया सहित विपक्ष ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन
नईदिल्ली। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का तीखा विरोध छाया रहा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने मामले को लेकर जोरदार नारेबाजी की, जिसके चलते सदन में हंगामा बढ़ता ही गया। पहले सदन के बाहर मकर द्वार पर विपक्ष ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया और फिर सदन के अंदर भी यही मुद्दा हावी रहा।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं, खासकर चुनाव आयोग से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा से बच रही है और उनके नोटिसों को स्वीकार नहीं कर रही। विपक्ष का कहना है कि एसआईआर एक गंभीर मुद्दा है और उस पर संसद में चर्चा होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है।
वहीं, भाजपा ने विपक्ष के विरोध को चुनावी हार का दर्द बताते हुए कहा कि यह विरोध एसआईआर को लेकर नहीं, बल्कि बिहार में मिली करारी हार और बंगाल में आसन्न चुनौती को लेकर है। भाजपा नेताओं ने विपक्षी गठबंधन को ‘हताश लोगों का समूह’ बताया और कहा कि यह समूह बहस करने नहीं, बल्कि नाटक करने आया है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/g7jjb22bgaixfac-2025-12-02-14-12-28.jpg)
लोकसभा में भारी हंगामा, अध्यक्ष की कड़ी नाराजगी
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढ रहा है। रिजिजू के बयान पर विपक्ष और अधिक आक्रामक हो गया और नारेबाजी तेज हो गई।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा:
“पूरा देश देख रहा है कि किस तरह सदन की कार्यवाही बाधित की जा रही है।”
लगातार शोर-शराबा बढ़ने पर अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
प्रियंका गांधी का तीखा हमला: संचार साथी ऐप पेगासस जैसा हथियार
मोबाइल हैंडसेट में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने के संचार विभाग के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा—
“यह एक जासूसी ऐप है।”
“हर नागरिक को प्राइवेसी का अधिकार है, लेकिन सरकार देश को तानाशाही की ओर धकेल रही है।”
“यह ऐप पेगासस जैसा जासूसी हथियार है।”
प्रियंका गांधी का यह बयान विपक्ष के आंदोलन को और उग्र करने वाला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि संसद इसलिए काम नहीं कर रही, क्योंकि सरकार किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं।
VIDEO | Parliament winter session 2025: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) on Sanchar Saathi app, said, "I will not comment on it here. I will speak in the debate."
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ClhKkNO5oC
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खरगे सहित विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने संसद परिसर के मकर द्वार पर एसआईआर के खिलाफ संयुक्त प्रदर्शन किया।
इस विरोध में शामिल रहे:
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
सोनिया गांधी
मल्लिकार्जुन खरगे
प्रियंका गांधी
कई विपक्षी सांसद
विपक्ष ने कहा:
“हम चाहते हैं कि सरकार विपक्ष के नोटिस स्वीकार करे और सदन ठीक से चल सके। चुनाव आयोग जैसे विषयों पर चर्चा रोकना लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है।’’
रेणुका चौधरी का विवादित बयान: ‘नालायक हो तो हम क्या करें?’
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी इस सत्र में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले दिन जब वे घायल कुत्ते को लेकर सदन पहुंचीं तो मामला विवादों में घिरा। नियम बताए जाने पर उन्होंने साथी सांसदों पर टिप्पणी कर दी।
आज फिर उन्होंने किरेन रिजिजू को लेकर तीखा बयान दिया:
“अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें? तुमको सदन चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी न उठाएं?...हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है।”
उनके इस बयान ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।
सदन का माहौल दूसरे दिन भी गरम, आगे के सत्र में और टकराव की आशंका
एसआईआर, संचार साथी ऐप, चुनाव आयोग, प्राइवेसी और संसद की कार्यवाही,इन मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच गहरा टकराव देखने को मिला।
जिस तरह आज का दिन बीता, उससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में शीतकालीन सत्र और अधिक विवादों और राजनीतिक बयानबाजी का मंच बनने वाला है।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मंत्रियों के विभागवार कामकाज की आज से शुरू हुई गहन समीक्षा
किसानों के मुद्दे पर सदन में टकराव तेज: राहत राशि, बढ़ते कर्ज और नए विधेयकों पर दिनभर गर्मी
सर्दियों में बढ़ती आई ड्राईनेस: आंखों को कैसे नुकसान पहुंचाती है?
बरेली में 40 साल पुराना पुल भरभराकर ढहा : एक व्यक्ति की मौत, चार गंभीर घायल
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/02/opposition-2025-12-02-14-12-03.jpg)