सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, पिता के निधन से लगा था गहरा सदमा
सुनील शेट्टी जिन्होंने तीन दशकों से भी ज्यादा के फिल्मी करियर में खुद को सिर्फ एक अच्छे अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि मजबूत सिद्धांतों वाले इंसान के तौर पर भी साबित किया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने अपने सिद्धांतों की वजह से तंबाकू के एक नए विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया था, जिसके लिए उन्हें करीब 40 करोड़ रुपये मिलने वाले थे।
आखिर सुनील ने क्यों ठुकरायाbविज्ञापन
सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने यह ऑफर अपने बच्चों अहान और अथिया के लिए ठुकराया है। उनका कहना था कि वह अपने बच्चों के सामने एक सही उदाहरण रखना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने तंबाकू प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए मिला 40 करोड़ रुपये का ऑफर भी ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि उनके निजी सिद्धांत बहुत मजबूत हैं और वह उन्हें अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में भी पूरी तरह निभाते हैं।
एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह कभी भी तंबाकू से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ,
“मुझे एक तंबाकू विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। मैंने उसे देखा और कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं पैसों के लिए ऐसा करूंगा? मैं ऐसा नहीं करूंगा। हो सकता है मुझे पैसों की जरूरत हो, लेकिन फिर भी मैं यह काम नहीं करूंगा।”
पिता को किया याद
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते जिससे उनके बच्चों अहान और अथिया की छवि पर कोई असर पड़े। अब कोई भी उनके पास ऐसे ऑफर लेकर आने की हिम्मत नहीं करता है।
सुनील शेट्टी ने उनके पिता वीरप्पा शेट्टी को भी याद किया, जिनका निधन साल 2017 में हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके पिता 2014 से बीमार थे और वह उनकी देखभाल कर रहे थे। इस दौरान वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थे और उन्होंने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। पिता के निधन के बाद उन्होंने एक्टिंग से लंबा ब्रेक ले लिया।
6-7 साल बाद की वापसी
सुनील शेट्टी ने बताया कि पिता की मौत की सुबह ही उन्हें एक हेल्थ शो करने का ऑफर मिला था। उन्होंने इसे एक संकेत माना और फिर दोबारा एक्टिंग की दुनिया में लौट आए। उन्होंने कुछ साउथ फिल्मों में काम किया।
उन्होंने कहा कि जब कोई 6-7 साल का गैप लेता है, तो उसे लगता है कि वह अपनी कला भूल गया है, चीजें बदल गई हैं और इंडस्ट्री में सब नए लोग आ गए हैं, इसलिए वह खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे।
महामारी के बाद क्या बदलाव मिला
सुनील शेट्टी ने कोरोना महामारी के बाद आए बदलाव पर भी बात की। उनका कहना है कि महामारी के बाद उन्होंने खुद को नए नजरिए से देखना शुरू किया। उन्होंने खुद पर काम किया, ट्रेनिंग ली, पढ़ना शुरू किया और कई नई चीजें सीखीं। इसके बाद उनका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया कि उन्हें लगा कि अब उन्हें किसी से भी अपनी पहचान या मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है।
बॉक्स ऑफिस पर फेल, म्यूजिक में हिट: 2025 के टॉप गाने जिन्होंने दिल जीता
कुल्लू में पैराग्लाइडिंग हादसा, पर्यटक 80 फीट नीचे गिरा, हालत गंभीर
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता का बयान, मचा विवाद
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर: 20 इलाकों का AQI 400 पार, BS-6 से नीचे वाहन प्रतिबंधित
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/28/suniel-shetty-news-2025-12-28-15-48-34.webp)