बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार नकल रोकने के लिए कई कड़े फैसले लिए गए है। एमपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक रोकने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि एग्जाम में किसी भी तरह की नकल प्रकरण और गड़बड़ी को रोका सके।
नकल रोकने प्रश्न-पत्रों की डबल पैकिंग
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किया है। पेपर लीक से बचने के लिए इस बार प्रश्न पत्रों की डबल पैकिंग की जाएगी। प्रश्न पत्र सील्ड बॉक्स में लोहे की पेटी में रखे जाएंगे। जिसे परीक्षा वाले दिन ही सीधे एग्जाम हॉल में खोला जाएगा। बोर्ड द्वारा के इन प्रयासों छत्रों में परीक्षा पारिदर्शिता बढ़ने के लिए किए जा रहे हैं।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/218aa075-de8.webp)
मोबाइल एप से होगी निगरानी
इसके अलावा मोबाइल एप से भी निगरानी होगी। प्रश्न पत्रों के हर बंडल की लोकेशन ट्रेस होंगी। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी मोबाइल पर मंडल का एप डाउनलोड करेंगे। इस एप के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र खोलने से लेकर वितरण की एंट्री, एग्जाम खत्म होने के बाद बंडल बनने और मूल्यांकन केंद्र पर जमा करने तक की एंट्री की जाएगी।
10 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं 16 लाख छात्र होंगे शामिल
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी। इस साल 2026 में 10वीं और 12वीं के करीब 16 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही ‘चैम्पियन’, अब OTT से मिलेगी नई पहचान
हिंदी थोपने का हमेशा विरोध करेंगे: भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का दो टूक बयान
गोलीबारी मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार
बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, 23 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया गया
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/25/mp-board-1-2026-01-25-15-01-36.jpg)