तमिलनाडु में हिंदी के लिए कभी जगह नहीं थी, न होगी: एम के स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने हिंदी को लेकर बड़ा बयान आया है। विधानसभा चुनाव पास होने के बीच स्टालिन ने यह साफ किया कि हिंदी भाषा के लिए तमिलनाडु में कभी न तो किसी तरह की जगह थी और न ही भविष्य में कभी होगी। उनके दो टूक शब्दों थे कि हिंदी थोपने का हमेशा विरोध ही किया जाएगा और तमिल भाषा के लिए उनका प्यार कभी खत्म नहीं होगा।

हिंदी थोपना स्वाभाविक, तमिल की बात करना राष्ट्रविरोधी', भाषा विवाद पर MK  Stalin बोले- ये स्वीकार नहीं - MK Stalin Long Post Against 3 Language  Policy linguistic equality is not ...

रविवार को ‘भाषा शहीद दिवस’ के मौके पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1964-65 के हिंदी विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी थी। और इसी बीच उन्होंने यह कहा कि तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है, जिसने अपनी भाषा से अपनी जान की तरह प्यार किया है और जब-जब हिंदी थोपने की कोशिश हुई, तब-तब पूरे राज्य ने एकजुट होकर उसका विरोध किया और आगे भी करेंगे।

एम के स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “आज भाषा शहीद दिवस है। तब, अब और हमेशा तमिलनाडु में हिंदी के लिए कोई जगह नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने हिंदी विरोधी आंदोलन से जुड़े इतिहास का एक छोटा वीडियो भी साझा किया, जिसमें 1965 के आंदोलन के दृश्य और डीएमके के दिग्गज नेताओं सीएन अन्नादुरई और एम करुणानिधि के योगदान को दिखाया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वे उन सभी शहीदों को कृतज्ञतापूर्वक नमन करते हैं, जिन्होंने तमिल भाषा की रक्षा के लिए अपनी कीमती जान दे दी। उन्होंने कहा कि अब भाषा के नाम पर कोई और जान नहीं जाएगी, लेकिन तमिल के लिए संघर्ष और प्रेम हमेशा जीवित रहेगा। स्टालिन ने यह भी दोहराया कि उनकी पार्टी हिंदी थोपे जाने का हर स्तर पर विरोध करती रहेगी।

गौरतलब है कि 1964-65 में पूरे तमिलनाडु में हिंदी के खिलाफ जोरदार आंदोलन हुआ था, जिसमें कई लोगों ने आत्मदाह कर अपनी जान गंवा दी थी। इन्हीं लोगों को ‘भाषा शहीद’ कहा जाता है। आज भी तमिलनाडु दो-भाषा फॉर्मूले — तमिल और अंग्रेजी — का पालन करता है। वहीं डीएमके केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के जरिए हिंदी थोपने का आरोप लगाती रही है।

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, 23 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया गया

गोलीबारी मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार

शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो हिस्सों में बंटी

एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस