IMDb 7.5 रेटिंग वाली ‘चैम्पियन’ अब OTT पर, जानिए कब और कहां देखें
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कही चर्चाओं में रही तेलुगु फिल्म ‘चैम्पियन’ अब ओटीटी पर भी देखेगी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बड़ी सराहना मिलने के बाद इसकी डिजिटल रिलीज का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। अब आखिरकार मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म का ऐलान कर दिया है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2025/12/26/sautha-ka-falma_964aafd7a0697ef310e1f0d04d0df4fe-218426.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
25 दिसंबर 2025 को चैम्पियन को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया था। यह एक पीरियड स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोशन मेका, अनअनस्वरा राजन, नंदमुरी कल्याण चक्रवर्ती, संतोष प्रताप और के.के. मेनन अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी स्पोर्ट्स से शुरू होकर थ्रिल और एक्शन से भरपूर मोड़ लेती है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/assets/images/2024/06/04/chandu-champion-kartik-aaryan-kabir-khan-films-ravi-teja-amitabh-bachchan-bhagyashri-borse_641eac5f70fbe8b1c7fef537a1496837-755746.jpeg?w=750)
फिल्म की कहानी साल 1948 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें माइकल विलियम्स नाम के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की कहानी दिखाई गई है, जो लंदन में फुटबॉल खेलने का सपना देखता है। एक बेकरी में काम करने वाला माइकल जब मैनचेस्टर के एक फुटबॉल क्लब में शामिल होने का मौका पाता है, तभी उसके पिता का अतीत उसके रास्ते में रुकावट बन जाता है। लंदन जाने की जद्दोजहद में वह एक गैरकानूनी काम में फंस जाता है, जिसके बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है और उसे अपने सपनों को छोड़कर निजामों और रजाकारों के शासन के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ती है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो करीब 40–45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाई। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि भारत में इसका कलेक्शन 12 करोड़ रुपये के आसपास रहा। सिनेमाघरों में मिस करने वाले दर्शकों के लिए अब अच्छी खबर है। 7.5 IMDb रेटिंग हासिल कर चुकी ‘चैम्पियन’ 29 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगी।
हिंदी थोपने का हमेशा विरोध करेंगे: भाषा शहीद दिवस पर स्टालिन का दो टूक बयान
बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं पर हिंसा, 23 वर्षीय युवक को जिंदा जलाया गया
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2026/01/25/153336020-2026-01-25-14-41-09.webp)