मुंबई। विवादित टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता व फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर गंभीर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने रिहायशी इलाके में फायरिंग के मामले में उन्हें हिरासत में लिया है।

आवासीय इमारत की ओर चार राउंड फायरिंग की थी फायरिंग 

आरोप है कि केआरके ने एक आवासीय इमारत की ओर चार राउंड फायरिंग की। पुलिस ने उनके पास से कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है। अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हथियार जब्त फॉरेंसिक को जांच के लिए भेजा 

बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को ओशिवारा इलाके में गोलियों की आवाज़ से हड़कंप मच गया था। आरोप है कि केआरके ने एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिससे सोसाइटी के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए केआरके को हिरासत में ले लिया। शुरुआती जांच में पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार बरामद कर लिया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

कोर्ट में पेशी की तैयारी
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और केआरके से पूछताछ जारी है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी। इस पूरे मामले पर अभी तक केआरके की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस

शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो हिस्सों में बंटी

भारत में न खेलेने की जिद के चलते बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर; स्कॉटलैट को मिला मौका

उप्र दिवस: पांच विशिष्ट विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान; अमित शाह बोले परिवारवादी पार्टिंयां राज्य का भला नहीं कर सकती