हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा: बांग्लादेश में एक और युवक की निर्मम हत्या

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का सिलसिला लगातार बढ़ती नजर आ रही है जो कि बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। तुरंत का मामला नरसिंगदी जिले से सामने आया है, जहां 23 वर्षीय हिंदू युवक की जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान चंचल चंद्र भौमिक के रूप में हुई है, जो एक गराज में काम करता था। यह घटना राजधानी ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगदी इलाके की है।

बांग्लादेश: शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत के बाद वहाँ भड़की हिंसा -  BBC News हिंदी

जानकारी में पता चला कि, चंचल नरसिंगदी के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था और खानाबाड़ी मस्जिद के पास स्थित एक बाजार में गराज की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की रात काम पूरा करने के बाद वह गराज में ही सो गया था। उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गराज में आग लगा दी। गराज में पेट्रोल, इंजन ऑयल जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

आग से उठे धुएं के कारण चंचल की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। उसके शरीर पर जलने के गंभीर निशान भी पाए गए हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Bangladesh Violence: अब तक 97 की मौत, PM शेख हसीना के इस्‍तीफे की मांग,  देशभर में कर्फ्यू! भारत सरकार ने नागरिकों से संपर्क में रहने को कहा

CCTV फुटेज में वारदात कैद हुई है। गराज के पास लगे कैमरों में आरोपी को आग लगाते हुए देखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वर्ष 2022 की जनगणना के अनुसार, बांग्लादेश में करीब 1 करोड़ 30 लाख हिंदू रहते हैं, जो कुल आबादी का लगभग 7.95 प्रतिशत हैं। जुलाई 2024 में भड़की हिंसा के बाद से हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाए जाने की खबरें आ रही हैं।

पिछले हफ्ते गाजीपुर में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सिलहट में एक हिंदू के घर में आग लगा दी गई, जबकि फेनी में एक हिंदू ऑटो रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

गोलीबारी मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार

शाजापुर में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दो हिस्सों में बंटी

एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने के मामले में कुणाल कामरा को नोटिस

भारत में न खेलेने की जिद के चलते बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर; स्कॉटलैट को मिला मौका