विशेष बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास देखकर अभिभूत हुआ मन

उज्जैन, 25 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने कहा कि बच्चे ईश्वर के सबसे प्रिय और सबसे करीबी होते हैं। परम पिता परमेश्वर ने हर बच्चे को दिव्य शक्तियों का भंडार देकर इस धरती पर भेजा है और प्रत्येक को अलग-अलग सामर्थ्य तथा संकल्प शक्ति प्रदान की है। बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और मुस्कान देखकर अपार प्रसन्नता होती है। मुख्यमंत्री रविवार को उज्जैन स्थित हामूखेड़ी शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित “हर क्षमता को उड़ान कार्यक्रम” को संबोधित कर रहे थे।

विशेष गुणों के साथ जन्म लेता है हर बच्चा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ईश्वर किसी भी बच्चे को बिना किसी विशेष गुण के नहीं भेजता। हर बच्चे में कोई न कोई अनूठी क्षमता अवश्य होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों, चित्रों और रचनात्मक उत्पादों को देखकर वे आश्चर्यचकित हैं। इन कलाकृतियों में बच्चों की कल्पनाशक्ति, मेहनत और आत्मविश्वास साफ झलकता है। यह साबित करता है कि सीमाएं शरीर की नहीं, बल्कि सोच की होती हैं।

cm-mohan-yadav-har-kshamta-ko-udaan-program-ujjain

सहानुभूति नहीं, समान अवसर और प्रेम की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष क्षमता वाले बच्चों को सहानुभूति की नहीं, बल्कि समान अवसर, स्नेह और विश्वास की आवश्यकता होती है। समाज का दायित्व है कि इन बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाने, उसे निखारे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए पूरा मंच दे। उन्होंने कहा कि जब इन बच्चों को प्रेम और अवसर मिलते हैं, तो वे असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

परिवार, शिक्षक और शासन की साझा जिम्मेदारी

डॉ. यादव ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और प्रगति के लिए परिवार, शिक्षक और शासन—तीनों का साथ मिलकर कदम बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि विशेष बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी क्षमताओं को और विस्तार मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे यहां केवल औपचारिक कार्यक्रम के लिए नहीं आए हैं, बल्कि इन मासूम बच्चों के आत्मबल, साहस और दिव्यता से भरे संसार से जुड़ने आए हैं।

cm-mohan-yadav-har-kshamta-ko-udaan-program-ujjain

रचनात्मकता ने किया भावुक, गर्व से भरा मन

मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शित पेंटिंग्स और बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन रचनाओं में बच्चों की कल्पनाशक्ति और सृजनात्मकता स्पष्ट दिखाई देती है। यह अनुभव उनके लिए भावुक करने वाला भी रहा और गर्व से भर देने वाला भी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षण यह एहसास कराते हैं कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर कोई भी सीमा बाधा नहीं बन सकती।

उज्ज्वल भविष्य और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना की। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये बच्चे अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा के बल पर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ, बैलगाड़ी की सवारी कर लिया जनस्नेह

मन की बात 130वां एपिसोड: प्रधानमंत्री ने पन्ना के वन रक्षक को सराहा

सर्राफा बाजार में 1.60 लाख के पार पहुंचा सोना, चांंदी की घटी चमक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री का देशवासियों के नाम पत्र