प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। आज मन की बात कार्यक्रम का यह 130वां एपिसोड रहा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस, कई विषयों पर लम्बी चर्चा की जानिए क्या क्या कहा प्रधानमंत्री ने जानिए.. 

प्रधानमंत्री ने पन्ना के वन रक्षक को सराहा

man ki baaaat
पन्ना के जगदीश प्रसाद

नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 130वें एपीसोड में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जगदीश प्रसाद अहिरवार का प्रयास की प्रसंसा करते हुए सराहा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जगदीश प्रसाद जी का कार्य बहुत ही सराहनीय है। वे जंगल में बीट गार्ड के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं एक बार गस्त के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जंगल में मौजूद कई औषधीय पौधों की जानकारी कहीं भी व्यवस्थित रूप से दर्ज नहीं है।

https://x.com/narendramodi/status/2015328227657703874?s=20

 औषधि पौधों की रिकॉर्ड करना शुरू किया  

 मोदी ने कहा कि जगदीश जी यह जानकारी अगली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते थे इसलिए उन्होंने औषधि पौधों की पहचान करना और उनका रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया उन्होंने सवा सौ से ज्यादा औषधीय पौधों की पहचान की हर पौधे की तस्वीर, उसका नाम व उपयोग और मिलने के स्थान की जानकारी जुटाई।

जानकरी एक्रत कर किताब प्रकाशित की 

उनकी जुटाई हुई जानकारी को वन विभाग ने संकलित किया और किताब के रूप में प्रकाशित भी किया। इस किताब में दी गई जानकारी और रिसर्चर, पब्लिशर छात्रों और वन अधिकारियों के बहुत काम आ रही है। पर्यावरण संरक्षण की यही भावना आज बड़े स्तर पर दिखाई दे रही है।

जम्मू कश्मीर के नशा मुक्त गांव का जिक्र किया 

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के शेखगुंड गांव के नशा मुक्ती के संकल्प को बताया

राष्ट्रीय वोटर दिवस पर युवाओं को खास संदेश 

कहा कि मैं अपने उन सभी युवा साथियों को सैल्यूट करता हूं,

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रहे 2016 की तस्वीरें शेयर करने के चलन पर बात की। उन्होंने अपनी सरकार के काम पर बात करते हुए कहा कि भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम बन चुका है। ये स्टार्टअप लीक से हटके हैं, जिनके बारे में 10 साल पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

उन्होंने कहा कि मैं अपने उन सभी युवा साथियों को सैल्यूट करता हूं, जो किसी न किसी स्टार्टअप से जुड़े हैं या नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं।

 राष्ट्रीय वोटर दिवस पर प्रधानमंत्री ने माय भारत के वॉलंटियर्स को एक पत्र लिखा

मलेशिया में भारत का जलवा -मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा - तमिल, तेलुगु, पंजाबी और अन्य भाषाओं को सिखाने से लेकर विरासत स्थलों की सैर कराने और पश्चिम बंगाल के वस्त्रों के साथ-साथ संगीत का प्रदर्शन करने तक, मलेशिया में भारतीय समुदाय अद्भुत काम कर रहा है! 

सर्राफा बाजार में 1.60 लाख के पार पहुंचा सोना, चांंदी की घटी चमक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री का देशवासियों के नाम पत्र

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महिला अधिकारी का नेतृत्व, भोपाल की हर्षिता राघव बनेंगी चेहरा

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मां कामाख्या धाम में की पूजा-अर्चना