दिव्यांगजनों के लिए सरकार हर कदम पर साथ: सीएम मोहन यादव ने दी प्रेरक अपील
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिव्यांग लोगों के लिए एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी बात में कमजोर नहीं होते। भगवान ने उन्हें ऐसी खास ताकत दी है, जिससे वे मुश्किल हालात में भी डटे रहते हैं और मेहनत करके बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को भी उनकी असली क्षमता को पहचानना चाहिए। उन्हें दूसरों की तरह ही बराबर मौके मिलने चाहिए, ताकि वे अपनी जिंदगी अच्छे से जी सकें। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार दिव्यांगजनों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है और कई योजनाएँ चला रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिव्यांग लोग जिंदगी के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें चाहे वह पढ़ाई हो, नौकरी हो, इलाज हो या फिर सामाजिक सुरक्षा। सरकार ने शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, रोजगार के लिए विशेष अवसर, स्वास्थ्य सेवाओं में मदद और सामाजिक सुरक्षा की योजनाएँ शुरू की हैं, ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकें।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/c83e3eb1-2cd.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिव्यांग लोग अपनी मेहनत और हौसले से समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं। उन्होंने बताया कि आज दिव्यांगजन खेल, कला, पढ़ाई, तकनीक और कई अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं। कई दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत रहे हैं। कई दिव्यांग बच्चे पढ़ाई में टॉप कर रहे हैं और तकनीकी काम भी कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि अगर सही मौका मिले तो दिव्यांगजन किसी से कम नहीं होते।
डॉ. यादव ने कहा कि सरकार आगे भी दिव्यांगजनों के लिए नई योजनाएँ बनाएगी और कोशिश करेगी कि उन्हें हर सुविधा आसानी से मिले। सरकार का यह भी प्रयास है कि गाँव और शहर दोनों जगह दिव्यांगों के लिए ऐसी व्यवस्था हो, जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
उन्होंने समाज से भी अपील की कि दिव्यांगजनों के साथ सम्मान के साथ पेश आएँ। उनकी मदद सिर्फ सहानुभूति से नहीं, बल्कि बराबरी के हक से करें। उन्हें परिवार, समाज और नौकरी में पूरा समर्थन मिले तभी वे अपनी असली क्षमता दिखा पाएँगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “दिव्यांगजन हमारे समाज की ताकत हैं। उनकी सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।”
इस्राइल का बड़ा दावा: “गाजा से मिले नमूनों में बंधकों का कोई अवशेष नहीं”
पीएम मोदी ने संसद में बंगाल के भाजपा सांसदों संग की रणनीतिक बैठक
प्रेग्नेंसी में क्या खाएँ रोज़: आसान आहार योजना और 12 नुकसानदायक चीज़ें
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/03/mpbreakingnews39435982-2025-12-03-13-18-39.jpg)