रिहाई पर चल रही अंतरराष्ट्रीय चर्चा के बीच महत्वपूर्ण बयान
यरूशलम। गाजा पट्टी में जारी संघर्ष और बंधकों की संभावित रिहाई को लेकर चल रही अटकलों के बीच इस्राइल ने एक अहम दावा करते हुए कहा है कि गाजा से हाल ही में मिले जिन नमूनों और चीजों की जांच की गई, उनमें बंधकों का कोई अवशेष नहीं मिला है। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर बंधकों की रिहाई को लेकर लगातार चर्चाएं तेज हैं।
क्या कहा इस्राइल ने?
इस्राइली सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि गाजा के विभिन्न इलाकों से प्राप्त कुछ वस्तुओं और नमूनों की गहन फॉरेंसिक जांच की गई, लेकिन इनमें से किसी का भी संबंध उन बंधकों से नहीं पाया गया, जिनकी रिहाई को लेकर हाल ही में बातचीत चल रही थी। अधिकारियों का कहना है कि मिले नमूने किसी भी बंधक के डीएनए या व्यक्तिगत सामान से मेल नहीं खाते। इसका मतलब यह है कि फिलहाल गाजा में जो भी सामग्री मिली है, उससे बंधकों की कोई नई जानकारी नहीं मिलती। यह दावा बंधकों की लोकेशन और उनकी स्थिति से जुड़े कई अटकलों पर फिलहाल विराम लगाता है।
रिहाई की चर्चाओं पर क्या असर?
बीते हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेषकर अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता से बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत में कुछ प्रगति की बात सामने आई थी। लेकिन इस्राइल के इस नए बयान ने रिहाई से जुड़ी चर्चाओं के परिणाम पर अनिश्चितता बढ़ा दी है, साथ ही यह संकेत दिया है कि गाजा में मिल रही सूचनाओं की पुष्टि फिलहाल संभव नहीं है।
संघर्ष और मानवीय संकट जारी
गाजा पट्टी में हमलों और जवाबी कार्रवाइयों के बीच हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। इस्राइल का कहना है कि हमास के ठिकानों को निशाना बनाने की कार्रवाई जारी है। वहीं, गाजा में फंसे नागरिकों की स्थिति दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही है।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
इस्राइल के इस दावे के बाद अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस बात पर होंगी कि वार्ता प्रक्रिया पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है और क्या बंधकों की रिहाई को लेकर कोई नई जानकारी सामने आती है। गाजा में चल रहे संघर्ष को लेकर इस्राइल और हमास के बीच किसी बड़े समझौते के संकेत अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे में यह बयान संघर्ष की दिशा और वार्ता के भविष्य से जुड़े सवालों को और जटिल बनाता है।
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/03/israel-2025-12-03-12-39-55.jpg)