भोपाल: धर्म, मानवता और राष्ट्र के लिए बलिदान की प्रेरक गाथा
वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित गुरुद्वारा हमीदिया रोड पहुंचकर गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की महान शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में माथा टेककर श्रद्धा व्यक्त की और कहा कि यह दिन हमें उन महान विभूतियों की याद दिलाता है, जिन्होंने मानवता, धर्म और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
साहिबजादों की शहादत: भारतीय इतिहास का अमूल्य अध्याय
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत भारतीय इतिहास का ऐसा अमूल्य अध्याय है, जो साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा की अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इतनी कम आयु में अत्याचार के सामने झुकने से इनकार करना और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देना पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। यह केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत की साझा विरासत है।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/mohan-yadav-at-gurudwara-2025-12-26-14-27-17.jpg)
नई पीढ़ी तक इतिहास पहुंचाना हमारा दायित्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादों की गाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना समाज और शासन, दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को यह समझना आवश्यक है कि सच्चा धर्म वही है, जो अन्याय और अत्याचार के सामने डटकर खड़ा होना सिखाए। साहिबजादों का जीवन हमें यह संदेश देता है कि सत्य और धर्म की राह कठिन हो सकती है, लेकिन वही मार्ग राष्ट्र और मानवता को आगे बढ़ाता है।
प्रधानमंत्री की पहल से देशभर में वीर बाल दिवस
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की इच्छा और पहल के अनुरूप आज पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश में वीर बाल दिवस को और अधिक भव्य और सार्थक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/mohan-yadav-at-gurudwara-2025-12-26-14-27-36.jpg)
गुरुद्वारा में विशेष दीवान, संगत को किया संबोधित
गुरुद्वारा हमीदिया रोड में आयोजित विशेष दीवान में मुख्यमंत्री ने सहभागिता की और संगत को संबोधित किया। उन्होंने ‘बोले सो निहाल’ के जयकारे के साथ कहा कि साहिबजादों की शहादत हमें यह सिखाती है कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं हो सकता। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी विशेष आयोजन
वीर बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका साहस और त्याग भारतीय इतिहास की ऐसी धरोहर है, जो सदैव समाज को दिशा देती रहेगी।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/mohan-yadav-at-gurudwara-2025-12-26-14-30-09.jpg)
स्मरण नहीं, संकल्प का दिन
प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस केवल इतिहास को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि साहस और त्याग की उस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प है, जिसे गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों ने स्थापित किया। उन्होंने कहा कि इस दिवस के माध्यम से समाज में राष्ट्रभक्ति, नैतिकता और धर्मनिष्ठा के मूल्यों को और अधिक मजबूत किया जाना चाहिए।
/filters:format(webp)/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/mohan-yadav-at-gurudwara-2025-12-26-14-30-57.jpg)
धर्म, मानवता और राष्ट्र के लिए प्रेरणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहिबजादों की शहादत हमें धर्म, मानवता और राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना सिखाती है। उन्होंने कहा कि यदि नई पीढ़ी उनके आदर्शों से जुड़ती है, तो समाज और राष्ट्र दोनों अधिक सशक्त बनेंगे। उन्होंने इस दिन को व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
✨ स्वदेश ज्योति के द्वारा | और भी दिलचस्प खबरें आपके लिए… सिर्फ़ स्वदेश ज्योति पर!
मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि: खरगे, राहुल, योगी सहित देशभर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
‘वीर बाल दिवस’: साहिबजादों की गाथा भारत की आत्मा में सदैव जीवित रहेगी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वैभव सूर्यवंशी: 14 साल की उम्र में टी-20, शतक और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का गौरव
ब्रह्मोस मिसाइल होगी और ताकतवर : भारत ब्रह्मोस का नया वर्जन तैयार, 450 से 800 किमी रेंज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/mohan-yadav-at-gurudwara-2025-12-26-14-25-31.jpg)