पाकिस्तान चीन के जाल में, बना सबसे बड़ा फाइटर जेट खरीदार
पेंटागन की एक नई रिपोर्ट में पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों को लेकर जरूरी जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान भले ही अपनी खराब आर्थिक हालत के चलते बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मदद मांगता रहा हो, लेकिन चीन से फाइटर जेट खरीदने के मामले में वह दुनिया का सबसे बड़ा ग्राहक बन गया है।
अमेरिकी संसद को भेजी गई इस ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान अब चीन की रक्षा रणनीति का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दिसंबर 2024 तक चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हथियार निर्यात करने वाला देश बन गया था। चीन अपने हथियारों का निर्यात ज़्यादातर सरकारी रक्षा कंपनियों के ज़रिए करता है, जिनमें एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (AVIC) और नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन का हथियार निर्यात उसकी विदेश नीति और बेल्ट एंड रोड पहल से जुड़ा हुआ है। चीन आसान शर्तों, सस्ते सौदों और आकर्षक पैकेजों के ज़रिए विकासशील देशों को अपने साथ जोड़ता है। इसी नीति के तहत पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर सैन्य उपकरण दिए जा रहे हैं।
पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन से फाइटर जेट खरीदने वाले देशों में पाकिस्तान सबसे आगे है। चीन इस समय तीन तरह के फाइटर जेट बेचता है। इनमें पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर एफसी-31, चौथी पीढ़ी का मल्टीरोल फाइटर और जेएफ-17 थंडर शामिल है। जेएफ-17 थंडर को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर तैयार किया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान एकमात्र देश है, जिसे चीन ने जे-10सी फाइटर जेट दिया है। मई 2025 तक चीन पाकिस्तान वायु सेना को 20 जे-10सी फाइटर जेट सौंप चुका था। यह सौदा साल 2020 में हुए दो ऑर्डरों का हिस्सा है, जिनमें कुल 36 फाइटर जेट शामिल हैं।
हालांकि मिस्र, उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया, ईरान और बांग्लादेश जैसे कई देशों ने भी जे-10सी फाइटर जेट खरीदने में रुचि दिखाई थी, लेकिन चीन ने अब तक किसी और देश को यह जेट नहीं दिया है। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान चीन का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद रक्षा ग्राहक बना हुआ है।
पेंटागन की यह रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे चीन पर सैन्य रूप से ज्यादा निर्भर होता जा रहा है। इससे उसकी विदेश नीति और सुरक्षा रणनीति पर भी चीन का असर बढ़ता जा रहा है।
संविधान का संथाली संस्करण: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मु की प्रशंसा...
गुजरात के कच्छ में भूकंप: तड़के 4.4 तीव्रता के झटकों से दहशत, क्षेत्र की संवेदनशीलता फिर चर्चा में
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/26/chengdu-j10c_fighter_jet_getty_3-sixteen_nine-2025-12-26-16-38-48.jpg)