अफगान सरकार ने भारतीय कंपनियों को खनन और निवेश क्षेत्र में पांच वर्ष तक पूर्ण कर (टैक्स) छूट देने की घोषणा की

अफगानिस्तान ने भारत को एक बड़ा आर्थिक प्रस्ताव दिया, जिसमें कबूल किया गया है कि भारतीय कंपनियां उनके देश में आकर निवेश करें, खासकर गोल्ड माइनिंग यानी सोने की खदानों में।

इसके लिए अफगान सरकार ने भारतीय कंपनियों को 5 साल तक टैक्स की पूरी छूट देने की बात कही है। साथ ही अफगानिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री नूरुद्दीन अजीज़ ने भारत की 6 दिन की यात्रा के दौरान कुछ जरूरी फैसले लिए।

भारत-अफगानिस्तान व्यापार बढ़ाने के कुछ बड़े फैसले:

मंत्री अजीज़ ने कहा कि दोनों देशों में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाए जाएंगे:

• भारत का एक Commercial Attache यानी व्यापारी/व्यापारिक अधिकारी अफगानिस्तान में नियुक्त किया जाएगा। यह अफसर दोनों देशों के व्यापार को आसान बनाएगा।
• एयर कार्गो कॉरिडोर यानी हवाई माल ढुलाई का रास्ता शुरू होगा। काबुल-अमृतसर और काबुल-दिल्ली से फिर से कार्गो डांस शुरू होगी।

गोल्ड माइनिंग में 5 साल टैक्स फ्री:
अफगानिस्तान ने भारत को कई क्षेत्रों में निवेश का अवसर दिया है:
• सोने की खदान
• खेती
• दवा और स्वास्थ्य
• कपड़ा
• बिजली
• IT सेक्टर

इनमें निवेश करने वाली कंपनियों को 5 साल तक टैक्स नहीं देना होगा।

• मशीन ले जाने पर सिर्फ 1% टैरिफ
अजीज़ ने कहा कि भारतीय कंपनियों को मशीनरी ले जाने पर केवल 1% टैरिफ देना होगा।
• सोने की प्रोसेसिंग अफगानिस्तान में ही करनी होगी ताकि वहां रोजगार बढ़ सके।

भारत के लिए कई व्यापारिक मौके:
अजीज़ ने कहा कि भारत को टैक्स नहीं देना पड़ेगा और अफगानिस्तान आर्थिक रास्ते और व्यापार के मौके खोलने को तैयार है।

इस समय भारत-अफगानिस्तान का व्यापार लगभग 1 अरब डॉलर का है। दोनों देश इसे और बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए पुराना Joint Working Group फिर से चालू किया जाएगा।

भारतीय व्यापारियों के लिए फायदे:
• पार्सल टैक्स से राहत
• जमीन की सुविधा
• खदानों में नौकरी के मौके
• एयर कार्गो कॉरिडोर
• मशीनों पर सिर्फ 1% टैरिफ

यह सारे ऑफर भारत को ऐसे समय मिल रहे हैं जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने 50% टैक्स लगा दिया है। इस कारण भारत नए बाजार तलाश रहा है। इसके अलावा कई देश भारत को खुले तौर पर निवेश के ऑफर दे रहे हैं, यूरोपीय यूनियन से लेकर एशिया तक।

बदरीनाथ से श्री कुबेर, उद्धव और शंकराचार्य जी की गद्दी का प्रस्थान

दिल्ली कार बम धमाका: एनआईए ने आतंकी उमर उन नबी के सहयोगी को किया गिरफ्तार

भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप

संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम भावपूर्ण पत्र