भोपाल के बड़े तालाब में शुरू हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब एक बार फिर नेशनल स्तर की वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के इतिहास में शामिल होने जा रहा है। 26 नवंबर को बोट क्लब में आठवीं इंटर स्टेट चैलेंज और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप होने वाली है। यह चैंपियनशिप 30 नवंबर तक चलेगी। चैंपियनशिप का शुभारंभ 26 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सुबह 10:00 बजे किया गया। इस चैंपियनशिप में 23 राज्यों के करीब 50 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे।

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग बोट क्लब पहुंचे और चैंपियनशिप की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को बेहतर रखने के निर्देश दिए। विश्वास सारंग ने कहा कि "भोपाल वॉटर स्पोर्ट्स के लिए एक बेहतर जगह और अच्छा डेस्टिनेशन है।"

आठवीं इंटर स्टेट चैलेंज और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 नवंबर से 30 नवंबर तक होने जा रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि नेशनल लेवल की इस चैंपियनशिप को आयोजित करने का मौका मिला है। इस बात की हमें बेहद खुशी है। बहुत ही बेहतर तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा और तैयारियों का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

मध्य प्रदेश में नेशनल चैंपियन

करीब 500 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे। मध्य प्रदेश और भोपाल के लिए यह एक बड़ा अवसर है। विश्वास सारंग ने बताया कि "वैसे तो मध्य प्रदेश हर बड़ी चैंपियनशिप के लिए कोशिश करता है, लेकिन रोइंग के मामले में मध्य प्रदेश नेशनल चैंपियन भी है।" खिलाड़ियों को लगातार तैयार किया जा रहा है, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2025 में आयोजित दसवीं ऑल इंडिया इंटर SAI रोइंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 6 रजत और 9 कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

भारत को अपने घर में ऐतिहासिक शिकस्त, 25 साल बाद साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप

ICC ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, 15 फरवरी को भारत-पाक मुकाबला कोलंबो में

चारधाम यात्रा ने रचा नया इतिहास, 51 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ज्वालामुखी विस्फोट का असर: दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, कई रूट बदले गए