‘धुरंधर’ के साथ नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी डील, करोड़ों में हुआ सौदा
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की हिट फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड बनाया है। यह फिल्म 2025 में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1100.23 करोड़ रुपये और भारत में 862.23 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ओटीटी पर कब आएगी फिल्म?
फिल्म अभी भी लगातार सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच इसकी ओटीटी रिलीज की जानकारी भी सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
कितने में बिके ओटीटी राइट्स?
सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के ओटीटी सौदे को लेकर हो रही है। पहले बताया जा रहा था कि नेटफ्लिक्स ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स 130 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। लेकिन अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स 285 करोड़ रुपये में बिके हैं।
अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह किसी भी हिंदी फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी। इससे पहले ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपये में बिके थे।
फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म की कहानी, कलाकार और गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। रणवीर सिंह ने फिल्म में हमजा का किरदार निभाया है। उनके साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार नजर आए हैं।
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी पाकिस्तान के लयारी इलाके में काम कर रहे एक भारतीय गुप्त एजेंट पर आधारित है। वह एजेंट हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोहों में घुसकर पूरे नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश करता है।
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी सस्ते, लगातार दूसरे दिन आई बड़ी गिरावट
भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, महिला टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप
सर्दियों में हाथों की रूखी त्वचा से परेशान? अपनाएं ये आसान देखभाल तरीके
ईरान-वेनेजुएला ड्रोन डील पर अमेरिका का एक्शन, कंपनियां और अधिकारी निशाने पर
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/31/m20k6k74_dhurandhar_625x300_18_december_25-2025-12-31-17-56-20.jpg)