सर्राफा बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सोना-चांदी हुए सस्ते
नई दिल्ली, 31 दिसंबर।
घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। साल के आखिरी दिन बाजार में भारी कमजोरी नजर आई। ग्लोबल मार्केट में मुनाफा वसूली होने के कारण इसका असर भारत के सर्राफा बाजार पर भी पड़ा।
आज सोना 2,800 रुपये से लेकर 3,050 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया। वहीं चांदी की कीमत भी करीब 5,540 रुपये प्रति किलो तक घट गई।
कीमतों में गिरावट के बाद देश के ज्यादातर बाजारों में 24 कैरेट सोना 1,36,190 से 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिकता दिखा। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 1,24,840 से 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रही। चांदी दिल्ली बाजार में 2,29,900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करती नजर आई।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,36,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,36,190 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिकता रहा।
अहमदाबाद, भोपाल और पटना में 24 कैरेट सोना 1,36,240 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। जयपुर और लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,36,340 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,24,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई।
दक्षिण भारत के शहर चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 1,36,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,24,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिकता रहा। वहीं कोलकाता और भुवनेश्वर में भी सोने के दाम लगभग इसी स्तर पर रहे।
ग्लोबल बाजार में कमजोरी और मुनाफा वसूली के कारण देशभर में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों और निवेशकों को कुछ राहत मिली है।
भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया, महिला टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप
सर्दियों में हाथों की रूखी त्वचा से परेशान? अपनाएं ये आसान देखभाल तरीके
ईरान-वेनेजुएला ड्रोन डील पर अमेरिका का एक्शन, कंपनियां और अधिकारी निशाने पर
उत्तर प्रदेश में लौटा सनातन का वैभव: युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/31/gold-rate-5-2025-12-31-17-38-53.jpg)