महिला टी-20: भारत ने तीसरी बार किया 5-0 से क्लीन स्वीप
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से जीत ली। भारत ने किसी टीम को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराने का तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले भारत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को भी इसी तरह हरा चुका है।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में मैच खेला गया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट पर 175 रन बनाए है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/multimedia/2025_12image_10_04_341401544india-beat-sri-lanka-i-986901.jpg)
हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। अरुंधति रेड्डी ने 27 रन और अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमारी अटापट्टू, कविषा दिलहारी और रश्मिका सेवांदी ने दो-दो विकेट लिए है।
टारगेट तक पहुंचने के लिए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कप्तान चमारी अटापट्टू जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने 79 रन की साझेदारी की। इमेशा दुलानी ने अर्धशतक लगाया, जबकि हसिनी परेरा ने 65 रन बनाए। लेकिन इनके आउट होते ही श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई और 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/indian-womens-team-2_V_jpg--442x260-4g-322062.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
भारत की ओर से श्री चरणी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुई। सीरीज के पहले दो मैच विशाखापट्टनम में और आखिरी तीन मैच तिरुवनंतपुरम में खेले गए। भारत ने पांचों मैच जीते।
सीरीज में शेफाली वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने पांच मैचों में 241 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने 165 रन बनाए।
गेंदबाजी में भारत की दीप्ति शर्मा, वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने पांच-पांच विकेट लिए। श्रीलंका की कविषा दिलहारी भी पांच विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
सर्दियों में हाथों की रूखी त्वचा से परेशान? अपनाएं ये आसान देखभाल तरीके
ईरान-वेनेजुएला ड्रोन डील पर अमेरिका का एक्शन, कंपनियां और अधिकारी निशाने पर
उत्तर प्रदेश में लौटा सनातन का वैभव: युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज
राशिफल 31 दिसंबर 2025: जानिए आज सभी 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/31/woman-criket-2025-12-31-16-35-24.jpg)