ईरान–वेनेजुएला हथियार सौदे पर अमेरिका ने लगाए नए प्रतिबंध
वॉशिंगटन, 31 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका ने ईरान और वेनेजुएला के बीच कथित हथियारों के लेन-देन को लेकर कड़ा निर्णय लिया है। इस मामले अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने में 10 लोगों और संस्थाओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
ट्रेजरी विभाग के अनुसार, ये प्रतिबंध ईरान के हथियार कार्यक्रम से जुड़े मामलों को लेकर लगाए गए हैं। इस सूची में वेनेजुएला की कंपनी एम्प्रेसा एयरोनॉटिका नेसियोनाल एसए (EANSA) और उसके चेयरमैन जोस जीसस उर्दानेता गोंजालेज का नाम शामिल है।
/swadeshjyoti/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/07/us-drone-2025-07-b4119297023c7f0568aa86c819717faa-3x2-109697.jpg)
अमेरिका का आरोप है कि EANSA और उसके चेयरमैन ने ईरान और वेनेजुएला के बीच ड्रोन (मानवरहित हवाई वाहन) के व्यापार में अहम भूमिका निभाई। उर्दानेता ने EANSA की तरफ से दोनों देशों की सेनाओं के अधिकारियों के साथ मिलकर वेनेजुएला में ड्रोन उत्पादन को आगे बढ़ाने में सहयोग किया।
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग में आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के अवर सचिव जॉन हर्ली ने कहा कि अमेरिका और ईरान के सैन्य नेटवर्क को अपनी वित्तीय प्रणाली से दूर रखने के लिए सख्त और तेज कार्रवाई करता रहेगा।
बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाया है। दक्षिणी कैरेबियाई क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी बढ़ाने के साथ-साथ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, उनके परिवार और करीबी सहयोगियों पर भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में लौटा सनातन का वैभव: युवाओं में बढ़ा काशी, मथुरा और अयोध्या का क्रेज
राशिफल 31 दिसंबर 2025: जानिए आज सभी 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा
मानवीय संवेदनाओं के बिना अस्तित्व को बचाना मुश्किल: मोहन भागवत
माता अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने किया ध्वजारोहण
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071157234z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-56.png)
/swadeshjyoti/media/agency_attachments/2025/11/09/2025-11-09t071151025z-logo-640-swadesh-jyoti-1-2025-11-09-12-41-50.png)
/swadeshjyoti/media/media_files/2025/12/31/new-project-30-2025-03-13e9bf45a5104801366eaab45957df74-16x9-2025-12-31-15-09-02.webp)